Meta AI को 2023 में लॉन्च किया गया था। यह एक वर्चुअल सहायक है, जो बड़े भाषा मॉडल का उपयोग करके तर्क कार्यों को पूरा करने में सक्षम है।
Meta AI : Meta अपने AI-चैटबॉट Meta AI के लिए एक पेड सब्सक्रिप्शन सेवा का परीक्षण करने की प्लानिंग कर रहा है। यह सेवा OpenAI और Microsoft की पेड Chatbot सेवाओं के समान होगी, जो Hybrid AI क्षमताओं तक पहुंच प्रदान करती हैं।
कब शुरू होगी टेस्टिंग
सूत्र के हवाले से, Meta अप्रैल-जून में इस नई पेड सब्सक्रिप्शन सेवा का परीक्षण शुरू कर देगा। हालांकि, यह उम्मीद नहीं है कि यह सेवा अगले साल से पहले कोई इम्पोर्टेंट रिवेन्यू जेनरेट करेगी या नहीं। बता दें कि Meta AI को सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था। यह एक वर्चुअल असिस्टेंट है, जो लार्ज लैंग्वेज मॉडल का यूज करके रीजनिंग टास्क को पूरा करने में सक्षम है।
क्यों उठाया गया यह कदम
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब मार्क जुकरबर्ग कंपनी को Microsoft समर्थित OpenAI और Google के मुकाबले AI सेक्टर में मजबूत स्थिति में लाने की कोशिश कर रहे हैं। जनवरी में जुकरबर्ग ने ऐलान किया था कि कंपनी इस साल अपने AI इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार पर करीब 65 बिलियन डॉलर खर्च करेगी।
Meta अपने Reality Labs डिवीजन में एक नई यूनिट बना रही है, जो AI-पावर्ड ह्यूमनॉइड रोबोट डेवलप करने पर काम करेगी। ये रोबोट शारीरिक कार्यों में मदद करने में सक्षम होंगे। Reuters ने इस महीने इस बारे में एक रिपोर्ट जारी की।
Meta दूसरी तिमाही में Facebook और Instagram के साथ Meta AI ऐप लॉन्च करने की प्लानिंग बना रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस ऐप के जरिए अपने AI चैटबॉट के साथ ज्यादा यूजर्स तक पहुंचना चाहती है।