क्या अब AI के लिए पैसे लेंगे मार्क जकरबर्ग, यहां जानें

4 mins read
42 views
Mark Zuckerberg
March 6, 2025

Meta AI को 2023 में लॉन्च किया गया था। यह एक वर्चुअल सहायक है, जो बड़े भाषा मॉडल का उपयोग करके तर्क कार्यों को पूरा करने में सक्षम है।

Meta AI : Meta अपने AI-चैटबॉट Meta AI के लिए एक पेड सब्सक्रिप्शन सेवा का परीक्षण करने की प्लानिंग कर रहा है। यह सेवा OpenAI और Microsoft की पेड Chatbot सेवाओं के समान होगी, जो Hybrid AI क्षमताओं तक पहुंच प्रदान करती हैं।

कब शुरू होगी टेस्टिंग

सूत्र के हवाले से, Meta अप्रैल-जून में इस नई पेड सब्सक्रिप्शन सेवा का परीक्षण शुरू कर देगा। हालांकि, यह उम्मीद नहीं है कि यह सेवा अगले साल से पहले कोई इम्पोर्टेंट रिवेन्यू जेनरेट करेगी या नहीं। बता दें कि Meta AI को सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था। यह एक वर्चुअल असिस्टेंट है, जो लार्ज लैंग्वेज मॉडल का यूज करके रीजनिंग टास्क को पूरा करने में सक्षम है।

क्यों उठाया गया यह कदम

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब मार्क जुकरबर्ग कंपनी को Microsoft समर्थित OpenAI और Google के मुकाबले AI सेक्टर में मजबूत स्थिति में लाने की कोशिश कर रहे हैं। जनवरी में जुकरबर्ग ने ऐलान किया था कि कंपनी इस साल अपने AI इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार पर करीब 65 बिलियन डॉलर खर्च करेगी।

Meta अपने Reality Labs डिवीजन में एक नई यूनिट बना रही है, जो AI-पावर्ड ह्यूमनॉइड रोबोट डेवलप करने पर काम करेगी। ये रोबोट शारीरिक कार्यों में मदद करने में सक्षम होंगे। Reuters ने इस महीने इस बारे में एक रिपोर्ट जारी की।

Meta दूसरी तिमाही में Facebook और Instagram के साथ Meta AI ऐप लॉन्च करने की प्लानिंग बना रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस ऐप के जरिए अपने AI चैटबॉट के साथ ज्यादा यूजर्स तक पहुंचना चाहती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

JioBrain
Previous Story

Jio मार्केट में उतारने जा रहा AI पर्सनल कंप्यूटर, जानें क्या मिलेगा

Latest from Artificial Intelligence

Nokia

Jio, AMD, Cisco और Nokia ने ओपन टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म के लिए मिलाया हाथ

मल्टी-डोमेन इंटेलिजेंस फ्रेमवर्क नेटवर्क संचालन और स्वचालन को एकीकृत करेगा, जिससे संपूर्ण नेटवर्क इंटेलिजेंस उपलब्ध हो सकेगी। Open Telecom AI Platform: दुनिया की चार

Don't Miss