Facebook प्रोफाइल लॉक एक प्राइवेसी बढ़ाने वाली सुविधा है, जो आपकी प्रोफाइल को सेफ रखती है। इस फीचर को एक्टिव करने के बाद यह आपके प्रोफाइल को सेव रखती है।
Facebook Profile Lock : Facebook प्रोफाइल लॉक यूजर्स को अपनी प्रोफाइल की सुरक्षा बढ़ाने में हेल्प करता है। Facebook पर इस फीचर को एक्टिवेट करने के बाद सिर्फ आपके दोस्त ही आपकी पोस्ट, फोटो और स्टोरी देख पाएंगे। अगर आप अपने कंटेंट को अनचाहे लोगों से सेफ रखना चाहते हैं, तो यह फीचर आपके काम का है। अगर आप भी इसी फीचर को एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में सारी जानकारी देते हैं।
क्या है Facebook प्रोफाइल लॉक
Facebook प्रोफाइल लॉक आपकी प्राइवेसी को सेफ रखने वाली एक सुविधा है, जो आपकी प्रोफाइल तक किसी भी अनजान लोगों को नहीं पहुंचने देती। जब यह फीचर एक्टिव होती है, तो केवल आपके दोस्त ही आपकी प्रोफाइल और कवर फोटो, स्टोरीज और पोस्ट देख सकते हैं। आपकी पुरानी पब्लिक पोस्ट भी ऑटोमैटिक रूप से ‘केवल दोस्तों के लिए’ मोड में स्विच हो जाती हैं, ताकि अजनबी उन तक न पहुंच सकें।
मोबाइल पर कैसे करों Facebook लॉक
- Android या iOS डिवाइस पर Facebook खोलें और लॉग इन करें।
- प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें या menu पर जाएं और अपनी प्रोफाइल चुनें।
- Add to Story बटन के आगे तीन बिंदुओं पर टैप करें।
- दिए गए ऑप्शन में से Lock Profile चुनें।
- एक स्क्रीन खुलेगी, जिसमें फीचर के बारे में बताया जाएगा – Lock your profile. पर टैप करके इसे एक्टिव करें।
डेस्कटॉप पर करें क्लिक
- com पर जाएं और लॉग इन करें।
- profile picture पर क्लिक करें।
- Edit Profile बटन के आगे तीन बिंदुओं पर क्लिक करें।
- Lock Profile विकल्प चुनें।
- एक पॉप-अप स्क्रीन खुलेगी जिसमें फीचर के बारे में बताया जाएगा – Lock Your Profile पर क्लिक करके इसकी पुष्टि करें।
क्या है Facebook लॉक करने के फायदें
- प्राइवेसी : केवल आपके दोस्त ही आपकी पोस्ट, फोटो और प्रोफाइल डेटेल देख सकेंगे।
- इंप्रूव कंटेंट कंट्रोल : अजनबी आपके डेटा तक नहीं पहुंच सकते या उसका दुरुपयोग नहीं कर सकते।
- बेहतर सुरक्षा : यह फीचर पीछा करने, पहचान की चोरी और डेटा के दुरुपयोग को रोकती है।
- मन की शांति : यह जानना कि आपका कंटेट सेफ है, आपको आश्वस्त रहने में मदद करती है।
हालांकि, प्रोफाइल लॉक आपकी प्रोफाइल को पूरी तरह से नहीं छिपाता है। लोग अभी भी आपका नाम, छोटी प्रोफाइल तस्वीर और कवर फोटो देख सकते हैं, लेकिन वह उन्हें बड़ा या सेव नहीं कर पाएंगे।