Meta की छंटनी से उठा Quest VR और Metaverse के भविष्य पर सवाल

6 mins read
1 views
meta
January 15, 2026

Meta AI Focus: Meta ने 2026 की शुरुआत अपने बड़े आंतरिक बदलाव के साथ की है। कंपनी ने Reality Labs डिविजन के 1,000 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया। इसमें इंजीनियर, डिजाइनर और मैनेजर शामिल हैं। सोशल मीडिया पर कर्मचारियों ने #OpenToWork पोस्ट शेयर किए और भावुक अलविदा नोट्स भी साझा किए।

Reality Labs पहले मार्क जुकरबर्ग के Metaverse विजन का मुख्य हिस्सा था। अब इस बदलाव से सवाल उठता है कि क्या Meta धीरे-धीरे Quest VR, Horizon Worlds और Metaverse के बड़े प्रोजेक्ट्स से दूरी बना रहा है।

Meta का बड़ा आंतरिक बदलाव: Reality Labs में कर्मचारियों की छंटनी, AI और Wearables को दिया अहमियत, और Metaverse प्रोजेक्ट्स पर असर।

Reality Labs में क्या बदलाव हुए

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, छंटनी मंगलवार सुबह CTO Andrew Bosworth के आंतरिक पोस्ट के बाद शुरू हुई। Reality Labs में करीब 15,000 कर्मचारी हैं और छंटनी का असर लगभग 10% कर्मचारियों पर पड़ा।

Meta के VR कंटेंट बिजनेस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। Sanzaru Games, Twisted Pixel, और Armature Studio जैसे तीन आंतरिक गेम स्टूडियोज़ बंद कर दिए गए। Oculus Studios Central टेक्नोलॉजी को भी समाप्त कर दिया गया। Horizon Worlds के लिए बनाए गए Ouro Interactive में भी कर्मचारियों की संख्या घटाई गई।

VR फिटनेस ऐप Supernatural, जिसे Meta ने 2023 में 400 मिलियन डॉलर में खरीदा था, अब maintenance mode में चला गया है। इसका मतलब है कि नए कंटेंट पर काम नहीं होगा और सिर्फ छोटी टीम इसे संभालेगी।

क्यों हो रही है छंटनी

Meta के मुताबिक, यह निर्णय कंपनी की नई प्राथमिकताओं का हिस्सा है। अब Metaverse के बजाय AI और Wearables पर ज्यादा निवेश होगा। Reality Labs वित्तीय रूप से लंबे समय से घाटे में रहा है। 2021 से अब तक इस डिविजन ने 70 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान उठाया है।

READ MORE: Meta में शामिल हुआ Manus, अब AI करेगा असली काम

AI पर बढ़ा जोर

छंटनी के साथ ही Meta ने AI पर भी ध्यान केंद्रित किया है। 2025 में कंपनी ने Scale AI के संस्थापक को AI स्ट्रेटेजी के लिए 14.3 बिलियन डॉलर खर्च कर लिया। विशाल शाह अब AI प्रोडक्ट्स के वाइस प्रेसिडेंट बने हैं। Meta का अगला मिक्स्ड रियलिटी ग्लासेस प्रोजेक्ट, Phoenix, अब 2027 के पहले छमाही तक पीछे चला गया है ताकि बेहतर और भरोसेमंद अनुभव दिया जा सके।

Metaverse पूरी तरह खत्म नहीं

Meta ने कहा कि Quest VR और Horizon Worlds अभी भी चल रहे हैं, लेकिन 2026 में कंपनी की प्राथमिकता सूची में AI और Wearables सबसे ऊपर हैं। Metaverse अब अपनी जगह के लिए संघर्ष करेगा।

READ MORE: क्रिप्टो यूजर्स सावधान! नया MetaMask फिशिंग स्कैम

छंटनी के बीच कुछ टॉप परफॉर्मर्स को 300% तक बोनस भी मिलेगा। Checkpoint नाम की नई समीक्षा प्रणाली के तहत सिर्फ 20% कर्मचारी 200% बोनस के पात्र होंगे। Meta Award कुछ कर्मचारियों को अतिरिक्त पुरस्कार दे सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Nvidia H200 पर चीन का ‘नो एंट्री’ आदेश, टेक इंडस्ट्री में हलचल
Previous Story

Nvidia H200 पर चीन का ‘नो एंट्री’ आदेश, टेक इंडस्ट्री में हलचल

Latest from Facebook

Don't Miss