अब रील्स बोलेगी आपकी भाषा: Meta का नया फीचर बदल देगा कंटेंट का मज़ा

6 mins read
31 views
अब रील्स बोलेगी आपकी भाषा: Meta का नया फीचर बदल देगा कंटेंट का मज़ा
August 24, 2025

क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी ये है कि मेटा ने एक नया डबिंग फ़ीचर पेश किया है। अब रील्स सिर्फ़ ट्रांसलेट ही नहीं करेगा, बल्कि लिप मूवमेंट्स को मैच भी करेगा। इसकी शुरुआत अंग्रेज़ी और स्पैनिश से हुई है।

Meta Feature Update:   सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! मेटा ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है, जो रील्स को और ज्यादा यूनिक और ग्लोबल बना देगा। अब क्रिएटर्स अपनी रील्स को अलग-अलग भाषाओं में डब कर सकेंगे, वो भी इतने नेचुरल तरीके से कि ऐसा लगेगा जैसे वीडियो उसी भाषा में रिकॉर्ड किया गया है।

इस फीचर की सबसे खास बात है एआई टेक्नोलॉजी, जो सिर्फ आवाज़ का ट्रांसलेशन ही नहीं करती बल्कि लिप सिंक भी कराती है। यानी जब कोई वीडियो दूसरी भाषा में डब होगा, तो होंठों की मूवमेंट भी उसी हिसाब से मैच होगी। यही नहीं, यह ट्रांसलेशन किसी मशीन जैसी आवाज़ में नहीं, बल्कि क्रिएटर की असली आवाज़ के टोन और स्टाइल में सुनाई देगा।

फिलहाल दो भाषाओं तक सीमित

फिलहाल यह सुविधा सिर्फ इंग्लिश और स्पैनिश के बीच उपलब्ध है, लेकिन मेटा का कहना है कि जल्द ही और भाषाएँ इसमें जोड़ी जाएंगी। यानी आने वाले समय में आपका कंटेंट और भी बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंच सकेगा।

Read More: Meta के ऑफिस में पड़ी Raid, WhatsApp में बिना यूजर परमिशन के जोड़ा AI फीचर

इस फीचर की उपलब्धता प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग होगी। फेसबुक पर इसे इस्तेमाल करने के लिए क्रिएटर्स के पास कम से कम 1,000 फॉलोअर्स होना जरूरी है। वहीं, इंस्टाग्राम पर यह सभी पब्लिक अकाउंट्स के लिए ओपन है। दर्शकों को रील्स उनकी पसंदीदा भाषा में ऑटोमैटिक दिखाई देंगी, हालांकि चाहें तो वे सेटिंग्स से इसे बंद भी कर सकते हैं।

क्रिएटर्स के लिए एक और शानदार सुविधा यह है कि वे मेटा बिज़नेस सूट के ज़रिए रील्स में 20 तक कस्टम ऑडियो ट्रैक अपलोड कर सकते हैं। यानी सिर्फ ऑटोमैटिक अनुवाद पर निर्भर रहने की ज़रूरत नहीं, बल्कि मैन्युअल कंट्रोल भी उनके पास रहेगा। साथ ही अब ऑडियंस इनसाइट्स भाषा के आधार पर भी मिलेंगी, जिससे समझना आसान होगा कि कौन सा रीजन आपके कंटेंट को ज्यादा पसंद कर रहा है।

मेटा ने क्रिएटर्स को सलाह दी है कि वे फेस-टू-कैमरा रील्स बनाएं और बैकग्राउंड नॉइज़ से बचें, ताकि डबिंग का असर और बेहतर दिखे।

Read More: Thinking Machines Lab ने ठुकराया Meta के अरबों का ऑफर

यह अपडेट मेटा के एडिट्स ऐप में आए बड़े बदलावों के बाद पेश किया गया है, जिसमें 150 से ज्यादा नए फॉन्ट्स, रियल-टाइम प्रीव्यू और साइलेंस-कटिंग जैसे एडवांस टूल्स जोड़े गए हैं।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google Pixel 10 Series Launch: जिमी फॉलन के इशारों से बढ़ा सरप्राइज फैक्टर
Previous Story

Google Pixel 10 Series Launch: जिमी फॉलन के इशारों से बढ़ा सरप्राइज फैक्टर

Latest from Facebook