Meta और Google के बीच 10 अरब डॉलर का क्लाउड सौदा

4 mins read
23 views
Meta और Google के बीच 10 अरब डॉलर का क्लाउड सौदा
August 22, 2025

Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग पहले ही कह चुके हैं कि कंपनी AI और उससे जुड़ी तकनीकों पर सैकड़ों अरब डॉलर खर्च करेगी।

Meta Google Deal : Facebook और Instagram की पैरेंट कंपनी Meta Platforms Inc. ने Google Alphabet Inc. के साथ एक बड़ा सौदा किया है। इस डील की कीमत कम से कम 10 अरब डॉलर बताई जा रही है। समझौते के तहत Meta 6 सालों तक Google Cloud की सर्विसेज का यूज करेगी। इसका मकसद Meta को जल्दी और ज्यादा कंप्यूटिंग पावर दिलाना है ताकि वह AI की तेजी से बढ़ती दौड़ में टिक सके।

क्या है इस सौदे का महत्व

इस डील के तहत Meta, Google Cloud के सर्वर और स्टोरेज का यूज करेगी। यह पहला मौका है जब Meta ने Google के साथ इतनी बड़ी Cloud डील की है। क्लाउड कंप्यूटिंग बाजार में फिलहाल Amazon AWS पहले और Microsoft Azure दूसरे स्थान पर हैं जबकि Google Cloud तीसरे नंबर पर है। Google ने इस समझौते की पुष्टि की है  लेकिन ज्यादा जानकारी साझा नहीं की। वहीं, Meta ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया है।

AI पर Meta का बड़ा दांव

Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग पहले ही कह चुके हैं कि कंपनी AI और उससे जुड़ी तकनीकों पर सैकड़ों अरब डॉलर खर्च करेगी। Meta के पास अभी 24 से ज्यादा अपने डेटा सेंटर हैं और कई नए प्रोजेक्ट भी चल रहे हैं। इनमें से एक 4 मिलियन वर्ग फीट का बड़ा डेटा सेंटर लुइसियाना में बनाया जा रहा है। हालांकि, इन प्रोजेक्ट्स को पूरा होने में थोड़ा समय लगेगा।

READ MORE: Thinking Machines Lab ने ठुकराया Meta के अरबों का ऑफर

Metaplanet ने खरीदे 780 नए Bitcoin, होल्डिंग 17,132 BTC तक पहुंची

विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों का कहना है कि यह सौदा गूगल क्लाउड की रणनीति को मजबूत करता है। वहीं, मेटा अब अपने Llama मॉडल की रीजनिंग क्षमता को बेहतर बनाने पर ज्यादा ध्यान देगी, ताकि सर्च, कोडिंग, रीयल-टाइम सारांश और भाषा अनुवाद जैसे क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा कर सके।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

OpenAI खोलेगा भारत में पहला ऑफिस, दिल्ली बनेगा AI का नया हब
Previous Story

OpenAI खोलेगा भारत में पहला ऑफिस, दिल्ली बनेगा AI का नया हब

OpenAI vs Meta: ChatGPT के $97B अधिग्रहण को लेकर खुला बड़ा विवाद
Next Story

OpenAI vs Meta: ChatGPT के $97B अधिग्रहण को लेकर खुला बड़ा विवाद

Latest from Facebook