Instagram पर अब नहीं चलेगी उम्र की चालाकी, AI तुरंत पकड़ेगा झूठ

6 mins read
31 views
Instagram पर अब नहीं चलेगी उम्र की चालाकी, AI तुरंत पकड़ेगा झूठ
August 14, 2025

Meta का कहना है कि वह यूजर्स की आयु का अनुमान लगाने के लिए पहले से ही AI तकनीक का उपयोग करता है, लेकिन अब Instagram ने “सक्रिय रूप से” उन खातों की तलाश शुरू कर दी है 

Instagram Feature: Instagram अब AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से उन यूजर्स की पहचान करने में जुट गया है, जो अपनी असली उम्र छुपाकर ऐप पर बड़े बनने की कोशिश कर रहे हैं। कंपनी के मालिक Meta ने बताया कि अब Instagram पहले से ज्यादा एक्टिव होकर ऐसे अकाउंट्स को ढूंढेगा, जो फर्जी डेट ऑफ बर्थ डालते हैं। 

Meta का कहना है कि वो पहले भी AI से यूजर्स की उम्र का अंदाज़ा लगाता था, लेकिन अब Instagram ने प्रोऐक्टिव होकर उन अकाउंट्स पर नजर रखनी शुरू कर दी है, जो प्लेटफॉर्म की उम्र सीमा को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं। इस कदम का मकसद युवाओं को सुरक्षित रखना है और Instagram को एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म बनाना है, खासतौर पर यंग यूजर्स के लिए। 

Instagram पर पकड़ा गया उम्र का झूठ, तो बनेगा “टीन अकाउंट” 

अब अगर कोई यूजर अपनी सही उम्र छुपाकर Instagram पर बड़ा बनने की कोशिश करेगा और AI को उस पर शक हो गया, तो Instagram उसका प्रोफाइल खुद-ब-खुद टीन अकाउंट में बदल देगा। टीन अकाउंट में कुछ खास पाबंदियां मिलती हैं, ताकि बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके। जैसे कि: 

  • अकाउंट डिफॉल्ट रूप से प्राइवेट रहेगा।  
  • बच्चा सिर्फ उन्हीं लोगों से मैसेज पा सकेगा, जिन्हें वो खुद जानता है या फॉलो करता है। 
  • सेंसिटिवकंटेंट जैसे झगड़ों के वीडियो या कॉस्मेटिक सर्जरी जैसे टॉपिक पर बनी पोस्ट्स दिखाई नहीं देंगी। 

अब Instagram पर बच्चों की निगरानी और भी सख्त! 

Meta ने Instagram पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक और कदम उठाया है। अब अगर कोई किशोर 60 मिनट से ज्यादा वक्त Instagram पर बिताता है, तो उसे ब्रेक लेने का नोटिफिकेशन मिलेगा। रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक Instagram पर स्लीप मोड ऑन रहेगा। इस दौरान कोई नोटिफिकेशन नहीं आएंगे, मैसेज अलर्ट बंद रहेंगे। ऑटो-रिप्लाई फीचर एक्टिव हो जाएगा, यानी अगर कोई मैसेज करे, तो जवाब खुद-ब-खुद चला जाएगा कि यूजर फिलहाल उपलब्ध नहीं है। 

AI कैसे पहचानता है उम्र का झूठ? 

Meta का AI सिस्टम काफी स्मार्ट है। यह यूजर की उम्र का अंदाजा इन बातों से लगाता है 

  • यूजर किस तरह के कंटेंट से जुड़ रहा है। 
  • प्रोफाइल में दी गई जानकारी। 
  • अकाउंट कब बनाया गया था। 

इन सभी चीजों को मिलाकर AI तय करता है कि यूजर असली में किशोर है या नहीं। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Interpol का खुलासा, स्कैमर के निशाने पर आपका WhatsApp और बैंक अकाउंट
Previous Story

Interpol का खुलासा, स्कैमर के निशाने पर आपका WhatsApp और बैंक अकाउंट

Ark Invest ने किया बड़ा इन्वेस्टमेंट, Bullish स्टॉक में 83.8% का उछला
Next Story

Ark Invest ने किया बड़ा इन्वेस्टमेंट, Bullish स्टॉक में 83.8% का उछला

Latest from Facebook

Don't Miss