महाकुंभ में अब रोबोट चाय बनाकर परोस रहा है। इसकी जानकारी महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने दी है।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में टेक्नोलॉजी का खूब इस्तेमाल हो रहा है। हर दिन टेक्नोलॉजी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। Uber ने भी हाल ही में कई ई-बाइक लगाई थीं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है, जहां महाकुंभ में अब एक रोबोट चाय बनाकर पिला रहा है। इसकी जानकारी महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने खुद दी है।
रोबोट बनाते हैं चाय
इन्सायट्स हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर तरुण खन्ना इस समय प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हैं, जहां पर उन्होंने एक Tea point देखा। इसका जिक्र उन्होंने अपने ब्लॉग पोस्ट में भी किया है। उन्होंने इस Tea point के बारे में बताया कि यहां पर चाय रोबोट बनाते हैं और यह चाय बेस्ट क्वालिटी की है, जिसकी कीमत भी काफी कम है और यह अपने आप में अद्भुत है।
1 करोड़ चाय बेचने की तैयारी
चाय प्वाइंट और उसके पार्टनर कर्नाटक मिल्क फेडरेश को सबसे ज्यादा चाय बेचने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद है। बता दें कि उन्हें महाकुंभ में करीब 1 करोड़ से ज्यादा कप चाय बेचने की उम्मीद है। हर चाय में नंदिनी दूध होगा। प्रोफेसर ने यह भी कहा कि ‘शहर’ अपने आप में एक चमत्कार है। उन्होंने सैटेलाइट से ली गई एक तस्वीर भी शेयर की।
144 साल पर आता है महाकुंभ
महाकुंभ मेला हिंदुओं की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है। यह मेला हर 144 साल में लगता है। इस साल लगे महाकुंभ मेले में करीब 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। आनंद महिंद्रा ने यह बात बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर तरुण खन्ना के ब्लॉग पोस्ट से कही है।