Samsung reversible flip phone: सैमसंग एक बार फिर स्मार्टफोन डिजाइन में नए प्रयोग करने की तैयारी दिखाई दे ऱहा है। कंपनी का हालिया पेटेंट ऐसे Flip Phone की संभावना दिखाता है। जिसे अंदर की ओर ही नहीं, बाहर की ओर भी मोड़ा जा सकता है। यह पेटेंट WIPO की वेबसाइट पर दर्ज किया गया है और XpertPick की रिपोर्ट के जरिए सामने आया है। मौजूदा फ्लिप फोन्स में फ्रंट और बैक की पहचान साफ होती है। लेकिन इस पेटेंट में यह अंतर लगभग खत्म कर सकता है। फोन बंद होने पर दोनों बाहरी सतहें एक जैसी नजर आती हैं।
Samsung के रिवर्सिबल फ्लिप फोन पेटेंट ने बढ़ाई उत्सुकता, जानिए कैसे बदल सकता है भविष्य का फोल्डेबल डिजाइन।
सिर्फ डिजाइन पेटेंट, कोई वादा नहीं
यह समझना जरूरी है कि यह केवल एक डिजाइन पेटेंट है। इसमें फोन के फीचर्स, हार्डवेयर या परफॉर्मेंस से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए इसे जल्द लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट का संकेत मानना फिलहाल ठीक नहीं होगा। लेकिन अगर Samsung प्रयास कर रही है और यह बातें निकलकर कर समाने आई है तो टेक की दुनियां में संभव हो पाना भी कोई बड़ी बात नहीं है।
READ MORE– अब गाने भी होंगे सोशल, Spotify पर दोस्त, धुन और डिस्कशन भी…जानें फीचर
हर एंगल से डिजाइन की सुरक्षा
पेटेंट ड्रॉइंग्स में Smartphone फोन को फोल्ड और अनफोल्ड दोनों स्थितियों में दिखाया गया है। फ्रंट, बैक, साइड, टॉप और बॉटम। हर एंगल से व्यू शामिल किए गए हैं। जो बताते हैं कि सैमसंग विजुअल पहचान को पूरी तरह सुरक्षित करना चाहता है।
रिवर्सिबल बॉडी और रहस्यमयी कट-आउट
डिजाइन में बाहरी सतह पर एक गोल कट-आउट नजर आता है। जो कैमरा या किसी Sensor के लिए हो सकता है। इसके साथ ही एकसमान मोटाई और साफ-सुथरा हिंज डिजाइन यह संकेत देता है कि उपयोग में संतुलन और सहजता पर ध्यान दिया गया है।
READ MORE– 2026 में सभी उम्र के प्रोफेशनल्स महसूस कर रहे दबाव
आगे क्या हो सकता है संकेत
फिलहाल यह पेटेंट सैमसंग की सोच और प्रयोग की झलक भर है। हर पेटेंट का प्रोडक्ट बनना जरूरी नहीं होता, लेकिन यह जरूर दिखाता है कि कंपनी फ्लिप फोन के डिजाइन को नए तरीके से लाने की कोशिश कर रही है।
