Samsung Update: Samsung स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने कंपनी ने अपने फ्लैगशिप Galaxy S25 सीरीज के लिए Android 16 QPR2 पर आधारित One UI 8.5 का तीसरा बीटा अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। अगर आप सैमसंग इन सीरीजों का उपयोग करते हैं तो इसे इंस्टाल कर सकते हैं। फिलहाल यह अपडेट दक्षिण कोरिया और अमेरिका में उपलब्ध कराया गया है। लेकिन संकेत साफ हैं कि जल्द ही अन्य देशों के यूजर्स को भी इसका फायदा मिलने वाला है। तो आइए जानते हैं इस अपडेट से और क्या खास फायदा होनेवाला है और किन-किन मॉडलों पर इसका असर पड़नेवाला है।
Samsung यूजर्स के लिए खुशखबरी! Galaxy सीरीज के लिए आ गया नया अपडेट, जानिए आपका फोन लिस्ट में है या नहीं।
नए फीचर्स नहीं, परफॉर्मेंस पर है फोकस
इससे पहले कई बार फीचर्स को लेकर सैमसंग की ओर से अपडेट जारी होती रही है लेकिन इस बार कंपनी ने इससे इतर जाते हुए सिस्टम स्टेबिलिटी और स्मूथ एक्सपीरियंस को प्राथमिकता दी है। One UI 8.5 का यह बीटा वर्जन खासतौर पर उन दिक्कतों को ठीक करता है, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल में यूजर्स को परेशान कर रही थीं।
इन समस्याओं को किया गया है समाधान
रिपोर्ट के मुताबिक नए अपडेट में लॉक स्क्रीन क्लॉक से जुड़ा ग्लिच, फोन ऐप में फेवरेट कॉन्टैक्ट्स की गड़बड़ी और कई छोटे-बड़े बग्स को फिक्स किया गया है। इसके अलावा लाइव इफेक्ट्स के दौरान गैलरी ऐप की परफॉर्मेंस बेहतर हुई है। कुछ ऐप्स की वजह से होने वाली बैटरी ड्रेन की समस्या कम की गई है। साथ ही विजेट सिलेक्शन स्क्रीन पर सर्च ऑप्शन अब ज्यादा साफ तरीके से नजर आता है।
READ MORE: 2026 में बड़े पैमाने पर ब्रेन चिप बनाएगी Neuralink
कब आएगा स्टेबल वर्जन?
जानकारों की मानें तो Samsung अपने स्टेबल One UI 8.5 को Galaxy S26 सीरीज के साथ लॉन्च कर सकता है। जिसकी लॉन्च डेट 25 फरवरी बताई जा रही है। इसके बाद यह अपडेट धीरे-धीरे Galaxy S25 सीरीज और फिर पुराने सपोर्टेड डिवाइसों तक पहुंचाया जाएगा।
फ्लैगशिप-फोल्डेबल तक, लंबी सपोर्ट लिस्ट
One UI 8.5 अपडेट सिर्फ नए फोन्स तक सीमित नहीं रहेगा। Galaxy S26 के साथ-साथ Galaxy S25, S24, S23, S22 सीरीज और S21 FE भी इस अपडेट के दायरे में हैं। फोल्डेबल सेगमेंट में Galaxy Z Fold 7, Flip 7 से लेकर Z Fold 4 और Z Flip 4 तक के मॉडल्स को भी इसमें शामिल किया गया है।
READ MORE: Samsung- Pixel की नींद उड़ाने आ रहा है Motorola का पहला फोल्डेबल फोन
मिड-रेंज और बजट यूजर्स को भी राहत
सबसे खास बात है कि Samsung ने इस अपडेट का लाभ प्रीमियम के साथ-साथ मिड रेंज और एंट्री-लेवल ग्राहकों को भी अपडेट देने की तैयारी में है। Galaxy A73 से लेकर A06, A15 और A16 जैसे बजट मॉडल्स तक को One UI 8.5 मिलने की उम्मीद है। Galaxy M और F सीरीज के कई ऑफलाइन और ऑनलाइन फोकस्ड डिवाइस भी इस अपडेट लिस्ट का हिस्सा होंगे।
इस नए अपडेट के जरिए कंपनी यह साबित करने की कोशिश की है कि वो सिर्फ नए फोन बेचने पर नहीं। लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट देने पर भी जोर दे रहा है।
