Pixel 8 यूज़र्स अलर्ट! कैमरा अपडेट में नया फीचर…खूबियां जान कह उठेंगे वाह!

9 mins read
65 views
December 26, 2025

Pixel 8 panorama mode:  Google ने अपने यूजर्स के लिए कैमरा एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया है। Pixel 9 के साथ पेश किया गया नया Panorama कैमरा मोड अब ताजा Pixel Camera अपडेट के ज़रिए Pixel 8 और Pixel 8 Pro तक पहुंच चुका है। इस अपडेट के साथ Google ने पैनोरमा फोटोग्राफी को ज्यादा स्मार्ट, आसान और कंट्रोल्ड बना दिया है।

Pixel 8 यूज़र्स के लिए बड़ी अपडेट! Google Camera में नया Photo Sphere जैसा नया मोड आया है, जो HDR प्लस के साथ बेहतर पैनोरमा फोटो देता है। जानिए विस्तार से यहां

आसान इंटरफेस, बिना झंझट के पैनोरमा शॉट

नए Panorama मोड में Google ने यूज़र इंटरफेस को बिल्कुल नए तरीके से रीडिजाइन किया है। कैमरा ऑन करते ही स्क्रीन पर क्रम से दिखने वाले डॉट्स और नीचे दिए गए दिशा संकेत यह बताते हैं कि फोन किस ओर घुमाना है। इसके अलावा, एक लेवल इंडिकेटर भी मौजूद है, जिससे यूज़र को यह समझने में मदद मिलती है कि कैमरा सीधा है या नहीं। इससे टेढ़ी तस्वीरें लेने की संभावना काफी कम हो जाती है।

Photo Sphere की याद दिलाता नया अनुभव

यह नया Panorama मोड काफी हद तक पुराने Photo Sphere फीचर जैसा अनुभव देता है, जिसे Google ने 2023 में Pixel 8 लॉन्च के साथ नए डिवाइसों से हटा दिया था। फोटो कैप्चर करते समय, जैसे-जैसे यूज़र फोन को घुमाता है, वैसे-वैसे स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में एक छोटा लाइव प्रीव्यू दिखाई देता है, जिससे यह समझना आसान होता है कि पैनोरमा किस तरह तैयार हो रहा है।

READ MORE: Google AI Pro प्लान पर 50% की भारी छूट और Nano Banana Pro का लाभ!

Panorama सेटिंग्स में मिले ज्यादा विकल्प

कैमरा ऐप के निचले बाएं कोने में मौजूद Settings आइकन पर टैप करके अब यूज़र पैनोरमा कैप्चर की दिशा खुद चुन सकते हैं। यूज़र चाहें तो बाएं से दाएं, दाएं से बाएं, ऊपर से नीचे। किसी भी दिशा में फोटो ले सकते हैं। यह कंट्रोल खासतौर पर लैंडस्केप और आर्किटेक्चर फोटोग्राफी के लिए उपयोगी साबित होता है।

Night Sight के साथ भी काम करता है नया मोड

इस नए Panorama फीचर की एक खास बात यह है कि इसे Night Sight के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। Night Sight को Off, Auto या On मोड में सेट किया जा सकता है, जिससे कम रोशनी में भी ज्यादा साफ और ब्राइट पैनोरमा तस्वीरें कैप्चर की जा सकती हैं जो पहले संभव नहीं था। निश्चित तौर पर इससे यूजर्स को काफी हो सकता है।

READ MORE: जहां नेटवर्क नहीं, वहां भी बजेगा फोन! Vi के लिए सैटेलाइट नेटवर्क तैयार

बेहतर परिणाम के लिए Google की खास सलाह

Google का कहना है कि पैनोरमा फोटो लेते समय यूज़र को एक ही जगह खड़े रहना चाहिए और केवल फोन को घुमाना चाहिए। अगर पूरा शरीर घुमाया जाए तो Perspective Shift की समस्या आ सकती है। जिससे फोटो जोड़ते समय किनारे टेढ़े दिखाई देते हैं। सही तकनीक अपनाने से तस्वीरें ज्यादा स्मूद और नेचुरल दिखती हैं।

HDR प्लस तकनीक से बनी हाई-क्वालिटी पैनोरमा इमेज

टेक्नोलॉजी के स्तर पर यह नया मोड Pixel की HDR+ और एडवांस फोटो पाइपलाइन पर आधारित है।यह वीडियो रिकॉर्ड कर फ्रेम जोड़ने के बजाय, अलग-अलग स्टिल फोटो कैप्चर करके उन्हें जोड़ता है। इससे ज्यादा डेटा रिकॉर्ड होता है और फाइनल पैनोरमा की डिटेल, कलर और डायनैमिक रेंज बेहतर मिलती है।

फिलहाल Pixel 7 यूज़र्स को करना होगा इंतज़ार

Google ने दिसंबर की शुरुआत में Pixel Camera वर्जन 10.2 के साथ यह नया Panorama मोड Pixel 8 सीरीज के लिए रोलआउट किया है। हालांकि, यही कैमरा अपडेट मिलने के बावजूद Pixel 7 Pro में फिलहाल यह फीचर एक्टिव नहीं दिख रहा है। जिससे यह स्पष्ट है कि कंपनी को अभी सिर्फ नए हार्डवेयर तक सीमित रखा गया है। अब देखना यह होगा कि कंपनी अन्य मॉडल को यह सुविधा कब तक प्रदान करती है।

मिलेगा फोटग्राफी का नया आनंद

कुल मिलाकर गूगल का यह नया Panorama मोड Pixel 8 यूज़र्स के लिए फोटोग्राफी को एक नया अनुभव देनेवाला है। यह फीचर उन यूज़र्स को खास पसंद आएगा जो ट्रैवल और लैंडस्केप व नेचुरल फोटोग्राफी के शौकीन हैं।

how to change google account email gmail id
Previous Story

एक क्लिक में बदल जाएगा Google Account का Gmail ID! जानिए कैसे?

Bitcoin-Ethereum गिरवी रखकर मिलेगा लोन? जानें नई क्रिप्टो योजना
Next Story

Bitcoin-Ethereum गिरवी रखकर मिलेगा लोन? जानें नई क्रिप्टो योजना

Latest from Phones

Don't Miss