Lava Dual Display Phone: भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava ने एक बार फिर मार्केट में उत्सुकता बढ़ा दी है। कंपनी ने अपने अपकमिंग Smartphone का टीज़र जारी किया है। जिसे देखने पर लगता है कंपनी इसबार कुछ अलग डिजाइन पेश करने वाली है। टीज़र में फोन का रियर पैनल दिखाया गया है। कैमरा मॉड्यूल के पास ही एक छोटा सेकेंडरी डिस्प्ले नजर आता है, जो इस फोन को बाकी डिवाइस से अलग बनाता है।
डुअल-डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन के साथ Lava का नया फोन आने को तैयार… Xiaomi फ्लैगशिप जैसी दिखी झलक। जानें पूरी जानकारी।
रियर डिस्प्ले बनेगा सबसे बड़ा हाईलाइट
इस नए Lava फोन की सबसे खास बात इसका दो डिस्प्ले वाला सेटअप है। मेन स्क्रीन के अलावा रियर पैनल पर मौजूद छोटा डिस्प्ले नोटिफिकेशन, कैमरा प्रीव्यू या अन्य बेसिक जानकारी दिखाने के काम आ सकता है। सेकेंडरी स्क्रीन को कैमरा आइलैंड के साथ ही डिजाइन किया गया है, जिससे फोन का लुक काफी प्रीमियम नजर आता है।
डुअल कैमरा और AI फीचर्स की एंट्री
टीज़र से यह भी संकेत मिलता है कि फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जो AI सपोर्ट के साथ आएगा। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह फोन बेहतर इमेज प्रोसेसिंग और स्मार्ट कैमरा फीचर्स ऑफर कर सकता है।
फ्लैट एज डिजाइन और अलग बटन प्लेसमेंट
फोन की बॉडी डिजाइन पर नजर डालें तो इसके किनारे शार्प और फ्लैट दिखाई देते हैं। वहीं कॉर्नर हल्के गोल रखे गए हैं। राइट साइड पूरी तरह क्लीन दिख रही है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पावर और वॉल्यूम बटन लेफ्ट साइड पर दिए जाएंगे।
Xiaomi फ्लैगशिप से मिलती-जुलती झलक
डिजाइन को देखकर यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि Lava यह फोन Xiaomi के फ्लैगशिप मॉडल से इंस्पायर्ड हो सकता है। खासतौर पर Xiaomi 17 Pro की तरह सेकेंडरी डिस्प्ले का कॉन्सेप्ट इसमें नजर आता है, जो प्रीमियम कैटेगरी में काफी चर्चा में रहा है।
READ MORE- Upexi बदल रही है अपनी Solana होल्डिंग की रणनीति
डुअल-डिस्प्ले में Lava का पुराना अनुभव
यह पहला मौका नहीं है जब Lava इस तरह का एक्सपेरिमेंट कर रही है। इससे पहले कंपनी Lava Agni 3 और Lava Blaze Duo जैसे स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है, जिनमें रियर पैनल पर AMOLED सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाला फोन इस कॉन्सेप्ट को और बेहतर बनाकर पेश करेगा।
लॉन्च को लेकर बढ़ती उम्मीदें
टीज़र में Coming Soon लिखा होने से साफ है कि Lava जल्द ही इस फोन को भारतीय बाजार में उतार सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी कीमत और बाकी स्पेसिफिकेशन को लेकर सस्पेंस बनाए रखा है, लेकिन डुअल-डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन इसे लॉन्च से पहले ही चर्चा में ले आए हैं।
