Gemini Android Update: Google ने यह साफ कर दिया है कि ज्यादातर एंड्रॉइड फोन में Google असिस्टेंट को Gemini से बदलने की योजना फिलहाल टाल दी गई है। पहले यह बदलाव इस साल के आखिर तक होने की उम्मीद थी, लेकिन अब कंपनी का कहना है कि यूजर्स को बिना किसी परेशानी के नया अनुभव देने के लिए उसे थोड़ा और समय चाहिए।
Google ने ज्यादातर एंड्रॉइड फोन में Google असिस्टेंट को Gemini से बदलने की योजना टाल दी है। अब कंपनी 2026 में सीमलेस अपग्रेड पर काम कर रही है।
Google ने क्यों बदली टाइमलाइन
Google ने कहा था कि वह 2025 के अंत तक ज्यादातर मोबाइल डिवाइस पर Google असिस्टेंट की जगह Gemini AI को अपग्रेड कर देगा। हालांकि, अपने सपोर्ट पेज पर किए गए अपडेट में Google ने बताया है कि वह इस ट्रांजिशन को सीमलेस बनाने के लिए टाइमलाइन में बदलाव कर रहा है। कंपनी के मुताबिक, उसका लक्ष्य है कि यूजर्स को फीचर्स, कमांड्स और डेली यूज में किसी तरह की दिक्कत न हो जैसी चीजें शामिल हैं। इसी वजह से यह बदलाव अब धीरे-धीरे किया जाएगा।
2026 में Gemini बनेगा मुख्य असिस्टेंट
Google ने यह भी बताया है कि वह 2026 में असिस्टेंट यूजर्स को Gemini पर अपग्रेड करने के लिए काम कर रहा है। हालांकि, अभी कंपनी ने कोई पक्की तारीख की घोषित नहीं की है। Gemini के लॉन्च के बाद से ही यह माना जा रहा था कि Google असिस्टेंट को कई प्लेटफॉर्म्स से हटाया जाएगा। पिछले कुछ महीनों में Gemini ने असिस्टेंट के कई अहम फीचर्स अपने अंदर शामिल कर लिए हैं, जैसे स्मार्ट डिवाइस कंट्रोल और वॉयस कमांड से जुड़े काम।
धीरे-धीरे गायब होगा Google असिस्टेंट
Google के अनुसार, कई डिवाइस पहले ही Google असिस्टेंट से Gemini पर अपग्रेड हो चुके हैं। आने वाले महीनों में और ज्यादा यूजर्स को इस नए AI असिस्टेंट पर शिफ्ट किया जाएगा। कंपनी ने साफ कहा है कि 2026 तक Google असिस्टेंट ज्यादातर मोबाइल डिवाइस पर उपलब्ध नहीं रहेगा। इसके अलावा, भविष्य में इसे ऐप स्टोर से डाउनलोड करने का विकल्प भी नहीं दिया जाएगा।
READ MORE: Google Pay का पहला क्रेडिट कार्ड लॉन्च, बदल जाएगा पेमेंट का तरीका
किन-किन डिवाइस पर आएगा जेमिनी
Google सिर्फ स्मार्टफोन तक सीमित नहीं रहना चाहता। कंपनी टैबलेट, कार, हेडफोन, स्मार्टवॉच और अन्य कनेक्टेड डिवाइस के लिए भी Gemini को तैयार कर रही है। इसके साथ ही, Gemini पर आधारित अनुभव स्मार्ट स्पीकर, स्मार्ट डिस्प्ले और टीवी जैसे होम डिवाइस पर भी मिलेगा। उम्मीद है कि 2026 तक यह इकोसिस्टम पूरी तरह तैयार हो जाएगा।
READ MORE: भारत में ही क्यों Free मिल रहा OpenAI, Google और Perplexity?
Google असिस्टेंट की शुरुआत और Gemini की ताकत
Google असिस्टेंट को 2016 में हैंड्स फ्री वॉयस असिस्टेंस के लिए लॉन्च किया गया था और यह सालों तक एंड्रॉइड यूजर्स का भरोसेमंद साथी रहा है। वहीं, Google ने 2024 में एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए Gemini इंटीग्रेशन की घोषणा की थी। फिलहाल, Gemini ऐप 200 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है और 40 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है।
