गजब! अब आपका iPhone बन जाएगा पोर्टेबल म्यूजिक स्टेशन….जानें कैसे?

7 mins read
7 views
December 11, 2025

Magnetic Phone Speaker: स्मार्टफोन अब सिर्फ कॉल या चैट तक सीमित नहीं रहा। कैमरा, टीवी की तरह बन जाने के बाद अब म्यूजिक स्टेशन भी बनने जा रहा है। दरअसल, Black Shark ने एक ऐसा गजट लॉन्च किया है जो यूजर्स के iPhone को चलते-फिरते पोर्टेबल स्पीकर सिस्टम में बदल देता है। अब उंची आवाज में गाना सुनन् के लिए साथ में अलग से स्पीकर कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस नया ब्लूटूथ स्पीकर में मेग्नेटिक अटैचमेंट शामिल है। 16 घंटे बैटरी बैकअप के साथ दमदार बेस भी दी गई है।  यही वजह है कि यह छोटा-सा स्पीकर हर म्यूजिक लवर के लिए बढ़ियां विकल्प बन गया है।

iPhone को बनाएं पोर्टेबल म्यूजिक स्टेशन! इस कंपनी  का नया स्पीकर लाएगा दमदार साउंड और 16 घंटे की बैटरी लाइफ। जानें इसकी कीमत और खासियतें।

फोन की पीठ पर चिपको, प्ले दबाओ…और म्यूजिक ऑन!

Black Shark का नया Magnetic Speaker स्पीकर N52 ग्रेड मैग्नेट के साथ आता है, जो iPhone जैसे मैगसेफ-सपोर्टेड Smartphone पर आसानी से चिपक जाता है। यानी आपको अलग से स्पीकर पकड़ने या रखने की झंझट नहीं रह जाएगी। बस, फोन के पीछे जोड़िए और म्यूजिक बिना किसी रुकावट के चलता रहेगा। रिजॉन्टल मोड में यह फोन स्टैंड की तरह भी काम करता है। आउटडोर शूट या reels बनाने वालों के लिए यह एक बड़ा प्लस है।

READ MORE: ChatGPT- Gemini को रौंदने आ रहा है मेटा का Avocado…

फोन स्टैंड, साउंड बूस्टर भी एक साथ!

देखने में इसका आकार भेलेही छोटा आकार लगे लेकिन 90dB तक की दमदार साउंड स्पीकर में लगा है। 1.45 इंच का फुल-रेंज ड्राइवर, 4W पावर आउटपुट, DSP Pro 2.0 एल्गोरिदम, Red Shark ब्रांडेड ड्राइवर यूनिट ये सभी मिलकर ऐसा आउटपुट तैयार करते हैं जिसमें बेस रिच, डिस्टॉर्शन कम, और लंबे समय तक स्टेबल साउंड मिलता है। छोटे कमरे, ऑफिस डेस्क या ट्रैवल बैग। हर जगह यह आसानी से म्यूजिक का माहौल बना देता है। Bluetooth 6.0, IPX4 रेटिंग से हल्की बारिश या पानी के छींटों से सुरक्षा, मेटल के साथ ABS बिल्ड से प्रीमियम लुक तक सभी बेहतर।

कैंडल लाइट जैसा ग्लो, बैटरी भी दमदार

ब्लैक शार्क ने इस स्पीकर में RGB लाइट्स दी हैं, जो मंद रोशनी में कैंडल लाइट इफेक्ट पैदा करती हैं। डिनर, नाइट आउटिंग या बेडसाइड म्यूजिक, हर जगह यह बेहद खूबसूरत लगता है। इसके अलावे सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक बार चार्ज होने पर यह स्पीकर 16 घंटे तक चल सकता है। अगर आप दो स्पीकर्स लेते हैं तो TWS पेयरिंग से दोनों को जोड़कर डबल साउंड आउटपुट पा सकते हैं। यूजर्स इसे एक मिनी होम थिएटर जैसा फील कर सकते हैं।

READ MORE: क्रिएटर्स के कमाई में आनेवाला जबरदस्त उछाल, जानें कैसे?

कितने है इसकी कीमत

अगर कीमत की बात करें तो इसे कंपनी ने इसे चीन में करीब 129 युआन में लॉन्च किया है। जो भारतीय मुद्रा में लगभग 1,700 रूपए की कीमत मिलेगा। फिलहाल, भारत में इसकी कोई लॉन्चिंग की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। अगर यूजर्स इसे खरीदना चाहते हैं तो यह JD.com पर यह बुकिंग के लिए उपलब्ध है। कुल मिलाकर इस कीमत में मैग्नेटिक फीचर, RGB लाइट्स, 16 घंटे बैटरी स्टैंड फंक्शन का कॉम्बिनेशन बेहद आकर्षक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

19 मिनट का ये VIDEO क्यों हो रहा वायरल?
Previous Story

19 मिनट का ये VIDEO क्यों हो रहा वायरल?

Next Story

लीक्स ने खोली OnePlus 15T की पूरी तस्वीर, फटाफट जानिए फोन क्यों है खास?

Latest from Phones

Don't Miss