iPhone के बाद अब भारत में Apple की नई तैयारी

9 mins read
16 views
December 17, 2025

Apple India: Apple की भारत यात्रा अब एक नए और थोड़े शांत, लेकिन गहरे चरण में प्रवेश करती दिख रही है। अब तक कंपनी का फोकस भारत में iPhone की असेंबली तक सीमित था, लेकिन अब संकेत मिल रहे हैं कि Apple चिप असेंबली और पैकेजिंग को लेकर भी शुरुआती बातचीत कर रहा है। यह बदलाव सिर्फ एक और फैक्ट्री लगाने का नहीं है, बल्कि Apple के हार्डवेयर सप्लाई चेन के और करीब जाने का संकेत देता है।

iPhone बनाने के बाद अब Apple भारत में चिप पैकेजिंग की संभावना तलाश रहा है, जो भारतीय सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए बड़ा मौका बन सकता है।

भारत में चिप पैकेजिंग पर शुरुआती बातचीत

रिपोर्ट के अनुसार, Apple कुछ भारतीय चिप कंपनियों के साथ शुरुआती स्तर पर चर्चा कर रहा है। इनमें से एक नाम CG Semi का बताया गया है, जो Murugappa Group का हिस्सा है। CG Semi गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग प्लांट लगा रही है। हालांकि, ये बातचीत अभी काफी शुरुआती चरण में है और अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह भी साफ नहीं है कि Apple किन चिप्स को भारत में पैकेज कराने पर विचार कर सकता है। फिलहाल, डिस्प्ले से जुड़े चिप्स को सबसे संभावित विकल्प माना जा रहा है।

Apple के लिए क्यों अहम है यह कदम

Apple आमतौर पर चिप से जुड़े कामों में बहुत सतर्क रहता है। चिप पैकेजिंग का मतलब है चिप बनने के बाद उसे सुरक्षित करना, उसकी परफॉर्मेंस बेहतर बनाना और उसे डिवाइस में इस्तेमाल के लिए तैयार करना। यह प्रक्रिया चिप मैन्युफैक्चरिंग और फोन असेंबली के बीच की कड़ी होती है। iPhone जैसे प्रीमियम डिवाइस में चिप पैकेजिंग का असर बैटरी लाइफ, हीट कंट्रोल और डिस्प्ले क्वालिटी तक पर पड़ता है।

READ MORE: iPhone 17 लवर्स को लगेगा जोर का झटका! जानिए नई कीमत…

भारतीय कंपनियों के लिए आसान नहीं होगी राह

सूत्रों का कहना है कि अगर Apple और CG Semi के बीच बातचीत आगे बढ़ती भी है, तो यह रास्ता आसान नहीं होगा। Apple की क्वालिटी स्टैंडर्ड्स दुनिया में सबसे सख्त मानी जाती हैं। Apple कई कंपनियों से बात करता है, लेकिन उनमें से बहुत कम ही उसकी आधिकारिक सप्लायर बन पाती हैं। यही वजह है कि किसी भी भारतीय कंपनी के लिए यह एक बड़ा मौका होने के साथ-साथ बड़ी चुनौती भी है।

CG Semi ने इस मामले में कोई विस्तृत बयान नहीं दिया है। कंपनी ने कहा कि वह बाजार की अफवाहों या व्यक्तिगत ग्राहकों के साथ बातचीत पर टिप्पणी नहीं करती और पुख्ता जानकारी होने पर ही कुछ साझा करेगी।

भारत के लिए क्यों अहम है चिप पैकेजिंग

भारत पहले ही स्मार्टफोन असेंबली का एक बड़ा केंद्र बन चुका है। हर साल करोड़ों फोन यहां असेंबल किए जा रहे हैं, लेकिन चिप पैकेजिंग जैसे काम देश को वैल्यू चेन में ऊपर ले जाते हैं। इससे न सिर्फ ज्यादा कुशल नौकरियां पैदा होती हैं, बल्कि टेक्नोलॉजी और क्वालिटी स्टैंडर्ड्स भी बेहतर होते हैं। लंबे समय में यह भारत को सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम में मजबूत बना सकता है।

READ MORE: अब मिनटों में होगा Android से iPhone में डेटा ट्रांसफर…जाने यहां

बड़े सेमीकंडक्टर मिशन का हिस्सा

अगर Apple इस दिशा में आगे बढ़ता है, तो यह भारत के सेमीकंडक्टर सपनों को और रफ्तार देगा। हाल ही में Intel और Tata Electronics के बीच एक अहम समझौता हुआ है। 8 दिसंबर को हुए इस करार के तहत, Intel और Tata भारत में Intel चिप्स बनाने और पैकेज करने की संभावनाओं पर काम करेंगे। यह काम Tata की आने वाली चिप मैन्युफैक्चरिंग और असेंबली यूनिट्स में हो सकता है। दोनों कंपनियां एडवांस चिप पैकेजिंग पर भी मिलकर काम करने की योजना बना रही हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अब TV पर भी चलेंगे Instagram Reels, Fire TV से हुई शुरुआत

Next Story

Google Nano Banana को टक्कर देने आया ChatGPT Images …जानें खूबियां

Latest from Phones

Don't Miss