एलन मस्क के ट्वीट के बाद Netflix सब्सक्रिप्शन में बंपर कैंसिलेशन

5 mins read
135 views
October 3, 2025

Netflix controversy: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने X पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपने फॉलोअर्स से Netflix का सब्सक्रिप्शन कैंसिल करने को कहा। मस्क ने अपने X पर लिखा कि ‘Cancel Netflix for the health of your children’। उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर Netflix को लेकर बहस तेज हो गई और कई यूजर्स अपने सब्सक्रिप्शन कैंसिल करने की स्क्रीनशॉट्स शेयर करने लगे।

Netflix बायकॉट पर एलन मस्क के ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, साथ ही भारत में X के कंटेंट रिव्यू विवाद को भी नई दिशा दी है।

Netflix पर ‘Transgender Woke Agenda’ का आरोप

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क का यह ट्वीट एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद आया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि Netflix अपने कंटेंट के जरिए ‘Transgender Woke Agenda’ को बढ़ावा दे रहा है। मस्क लंबे समय से wokeism के विरोध में रह रहे हैं और इसे वोक माइंड वायरस कहते हैं। 2022 में उन्होंने कहा था कि ‘वोक माइंड वायरस’ या तो हार गया है या कुछ और मायने नहीं रखता।”

https://x.com/akafaceUS/status/1973557544778920417

‘Grokipedia’  Wikipedia का विकल्प

मस्क की ‘woke’ विरोधी सोच का असर उनके अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी देखा जा सकता है। उन्होंने Wikipedia Foundation की आलोचना की है और इसे पक्षपाती बताया है। इसी दिशा में, उनकी कंपनी xAI ‘Grokipedia’ बना रही है, जो Wikipedia का AI-पावर्ड विकल्प होगा, Grok AI चैटबॉट के जरिए काम करेगा।

READ MORE: नवंबर तक Elon Musk का X पूरी तरह होगा AI-पावर्ड

भारत में X और कंटेंट रिव्यू विवाद

इसी बीच, मस्क के प्लेटफॉर्म X पर भारत में कानूनी विवाद भी चल रहा है। कर्नाटक हाई कोर्ट ने यह फैसला सुनाया कि भारतीय सरकार को IT Act के तहत कंटेंट हटाने का अधिकार है। X ने इस फैसले के खिलाफ अपील करने की योजना बनाई है। कोर्ट ने कहा कि सोशल मीडिया पर रेगुलेशन जरूरी है, खासकर महिलाओं से जुड़ी मामलों में, और भारत कोई ऐसा “खेल का मैदान” नहीं है जहाँ कानून और नियमों की अनदेखी की जा सकती है।

READ MORE: Elon Musk को झटका! OpenAI ने अपने खेमे में शामिल किया xAI का पूर्व CFO

इस घटना ने साबित कर दिया है कि मस्क के ट्वीट न सिर्फ सोशल मीडिया पर बहस पैदा करते हैं, बल्कि बड़े ब्रांड और राजनीतिक विवादों में भी नया मोड़ ला सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

50,000 Rig Deal के बाद Canaan के शेयरों में 26% की जोरदार छलांग

Next Story

भारत सरकार का बड़ा कदम: 25 ऑफशोर क्रिप्टो एक्सचेंज को नोटिस

Latest from News

Don't Miss