SpaceX 2025 launches: अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी SpaceX ने 2025 को रिकॉर्ड ब्रेकिंग साल के रूप में यादगार बना दिया है। इस साल कंपनी ने कुल 165 सफल लॉन्च पूरे किए हैं, जो पिछले साल के अपने रिकॉर्ड से 31 अधिक हैं। अब साल का अंतिम प्रक्षेपण 27 दिसंबर को निर्धारित है, जिसे देखकर यह साल और भी खास बन जाएगा। तो आइए जानते हैं सालभर की गतिविधियां और नए धमाकेदार प्रक्षेपण की खास बातें।
जानिए साल के आखिरी और रोमांचक SpaceX मिशन के बारे में, जिसमें बूस्टर लैंडिंग और रिकॉर्ड ब्रेकिंग लॉन्च शामिल हैं।
2025 की आखिरी मिशन हैं COSMO-SkyMed
COSMO-SkyMed Second Generation इस 2025 का आखिरी मिशन होगा। जिसे इटालियन स्पेस एजेंसी और इटालियन रक्षा मंत्रालय के लिए लॉन्च किया जाएगा। यह उड़ान कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से होने वाली है और अगर किसी कारणवश इसे स्थगित करना पड़ा तो बैकअप लॉन्च अगले दिन, 28 दिसंबर को ही किया जाएगा। शाम 6 बजकर 08 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।
Falcon 9 और बूस्टर की भूमिका
SpaceX इस मिशन के लिए अपने सबसे भरोसेमंद Falcon 9 रॉकेट का इस्तेमाल कर रहा है। पहली स्टेज बूस्टर के लिए यह 21वीं उड़ान होगी। Falcon 9 इससे पहले कई महत्वपूर्ण मिशनों जैसे Crew-7, CRS-29, Transporter-10 और 11 Starlink सैटेलाइट्स के प्रक्षेपण में भाग ले चुका है और कामयाबी भी हांसिल करती रही है।
READ MORE- WhatsApp के बाद सरकार आपका नंबर दूसरी जगहों पर भी करेगी ब्लॉक!
बूस्टर की लैंडिंग, लाइवस्ट्रीम देखना संभव
मिशन का लाइवस्ट्रीम प्रक्षेपण से लगभग 15 मिनट पहले शुरू किए जाने की सूचना मिल रही है। जिसे आप X (@SpaceX) या फिर SpaceX की वेबसाइट पर देख सकते हैं। प्रक्षेपण के लगभग आठ मिनट बाद यह बूस्टर सुरक्षित रूप से धरती पर लौटकर LZ-4 लैंडिंग ज़ोन पर उतर जाएगा। यह प्रक्रिया SpaceX की रीयूजेबल रॉकेट तकनीक का उदाहरण है, जिसने अंतरिक्ष मिशनों की लागत को कम करने में क्रांतिकारी भूमिका निभाई है।
READ MORE- क्या अब instagram देगा यूट्यूब को मात? प्लान जान चौंक जाएंगे आप
Starlink और अन्य मिशन
2025 में अधिकांश मिशनों का केंद्र SpaceX के Starlink इंटरनेट सैटेलाइट्स रहे। शेष मिशनों में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए कार्गो और क्रू फ्लाइट्स, और विभिन्न सरकारी सैटेलाइट लॉन्च शामिल थे। इसके अलावा कंपनी ने अपने अनडेवलप्ड Starship रॉकेट के पांच टेस्ट लॉन्च करने में भी सफलता हांसिल की। जिसका भविष्य में चंद्रमा और मंगल पर मानव मिशन के लिए इस्तेमाल होगा।
साल के अंत तक इतने मिशनों के पूरा होने से SpaceX ने अंतरिक्ष उद्योग में अपनी दबदबा बढ़ा दी है। आने वाला 2026 साल SpaceX के लिए और भी चुनौतीपूर्ण और व्यस्त साबित होने वाला है,
