GPay-PhonePe को टक्कर देने आ गया SBI का नया सुपर ऐप…जानें खूबियां

8 mins read
13 views
GPay-PhonePe को टक्कर देने आ गया SBI का नया सुपर ऐप...जानें खूबियां
December 16, 2025

SBIYONO2: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक State Bank of India अब G Pay और Phone Pe को टक्कर देने के लिए कदम बढ़ा दिया है। अपनी रणनीति के तहत SBI ने डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म का नया वर्जन YONO 2.0 लॉन्च किया है, जिसे सीधे तौर पर GPay और PhonePe जैसे लोकप्रिय पेमेंट प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देने वाला कदम माना जा रहा है। YONO 2.0 को केवल एक ऐप अपग्रेड कहना सही नहीं होगा। यह SBI की उस सोच का हिस्सा है, जिसमें बैंक अपने करोड़ों ग्राहकों को एक ऐसे प्लेटफॉर्म पर लाना चाहता है, जहां पेमेंट, बैंकिंग, लोन, निवेश और पर्सनल फाइनेंस सब कुछ एक ही जगह उपलब्ध हो। तो आइए जानते हैं क्या खास है इस ऐप में।

आ गया एसबीआई का नया सुपर ऐप… जो देगा मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग अब एक ही प्लेटफॉर्म पर। जानें और कई सारे खासियत यहां।

हर डिवाइस पर मिलेगा एक जैसा अनुभव

अब तक मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग को अलग-अलग प्लेटफॉर्म के तौर पर देखा जाता था। YONO 2.0 इस फर्क को खत्म करता हुआ दिख रहा है। नए वर्जन में दोनों को एक ही टेक्नोलॉजी बैकएंड से जोड़ा गया है, जिससे ग्राहक मोबाइल, लैपटॉप या टैबलेट किसी भी डिवाइस से बिना रुकावट अपनी बैंकिंग जारी रख सकते हैं। SBI का दावा है कि इससे 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को ज्यादा स्मूद और कंसिस्टेंट डिजिटल एक्सपीरियंस मिलेगा। इसे तीन बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। पहला निरंतरता, दूसरा ज्यादा सुरक्षा और तीसरा व्यक्तिगत सर्विसेज पर रखा गया है।

READ MORE- Elon Musk बने दुनिया के पहले 600 अरब डॉलर के व्यक्ति

KYC कराना होगा आसान, मिलेगा कई सुविधा एक साथ

जहां GPay और PhonePe का फोकस मुख्य रूप से पेमेंट और ट्रांजैक्शन पर है। वहीं YONO 2.0 खुद को फुल स्टैक डिजिटल बैंकिंग इकोसिस्टम के तौर पर पेश करता है। इसमें सेविंग अकाउंट ओपनिंग, प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन, इन्वेस्टमेंट और अब आसान KYC जैसी सुविधाएं एक साथ मिलती हैं। बैंक के मुताबिक नए वर्जन में KYC और Re-KYC प्रोसेस को इतना सरल बनाया गया है कि ग्राहकों को अलग-अलग सर्विसेज के लिए बार-बार वेरिफिकेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह फीचर डिजिटल ऑनबोर्डिंग को तेज और झंझट मुक्त बनाने में मदद करेगा।

ग्रीन बैंकिंग और विभिन्न भाषाओं में होगा उपलब्ध

YONO 2.0 में स्थिरता को भी जगह दी गई है। कार्बन फुटप्रिंट ट्रैकिंग और ग्रीन स्कोर जैसे फीचर्स यह दिखाते हैं कि SBI डिजिटल बैंकिंग को सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि पर्यावरण के नजरिए से भी आगे बढ़ाना चाहता है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसे देश के 15 भाषाओं में उपलब्ध करवाने की योजना है। जिनमें, फिलहाल अंग्रेजी और हिंदी भाषा में उपलब्ध होगा।

READ MORE- क्या है Slop? जानें क्यों बना Word of the Year 2025

 20 करोड़ डिजिटल यूजर्स का टारगेट

लॉन्च के मौके पर SBI Chairman C.S. Setty ने बताया कि फिलहाल YONO के करीब 9.6 करोड़ यूजर्स हैं। बैंक का लक्ष्य इस संख्या को आने वाले समय में 20 करोड़ तक पहुंचाने का है। इसके लिए ब्रांच लेवल पर डिजिटल सपोर्ट भी बढ़ाया जा रहा है। अभी 3,500 विशेष कार्यकारी ग्राहकों को डिजिटल सर्विसेज अपनाने में मदद कर रहे हैं, जिनकी संख्या मार्च 2026 तक 10,000 करने की योजना है।

ग्राहकों को लंबे समय

YONO 2.0 के साथ SBI यह साफ संकेत दे रहा है कि वह केवल पारंपरिक बैंकिंग तक सीमित नहीं रहना चाहता। GPay और PhonePe जैसे ऐप्स जहां पेमेंट की दुनिया के लीडर हैं। वहीं, SBI का दांव एक ऐसे ऑल इन वन डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर है, जो ग्राहकों को लंबे समय तक अपने बैंकिंग तंत्र से जोड़े रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

भारत के लिए Google की AI रणनीति: इन पर रहेगा फोकस
Previous Story

भारत के लिए Google की AI रणनीति: इन पर रहेगा फोकस

Solana का मीमकॉइन Pippin में 1000% से ज्यादा उछाल
Next Story

Solana का मीमकॉइन Pippin में 1000% से ज्यादा उछाल

Latest from Banking

Don't Miss