2026 का चुनाव नहीं लड़ेंगी सिंथिया लुमिस, जानें क्यों?

11 mins read
2 views
December 23, 2025

Crypto Regulation USA: अमेरिका की रिपब्लिकन सीनेटर सिंथिया लुमिस ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि वह अब दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगी। इसका मतलब है कि वायोमिंग का प्रतिनिधित्व करते हुए वॉशिंगटन में उनका मौजूदा कार्यकाल ही आखिरी होगा। 2026 के चुनावों से पहले इस घोषणा ने कई महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है।

सीनेटर सिंथिया लुमिस ने 2026 के चुनाव से पहले राजनीति से अलग होने का ऐलान कर दिया है। जानिए उनके फैसले के पीछे की वजह और क्रिप्टो नीति पर उनके आखिरी बड़े प्लान।

निजी फैसला, राजनीति से दूरी नहीं

सिंथिया लुमिस ने X पर बयान दिया है कि यह फैसला पूरी तरह निजी कारणों से लिया गया है। उन्होंने कहा है कि सीनेट में लंबे समय तक चलने वाले सत्रों का शारीरिक और मानसिक दबाव काफी भारी होता है। उनके शब्दों में कहें तो मैं एक मैराथन में स्प्रिंटर की तरह हूं।

हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया है कि यह किसी राजनीतिक हार या विचारधारा से पीछे हटने का संकेत नहीं है। लुमिस ने कहा कि उनके पूरे राजनीतिक करियर में वायोमिंग हमेशा उनकी पहली प्राथमिकता रहा है। उन्होंने सीनेटर जॉन बैरासो, दिवंगत माइक एन्जी और प्रतिनिधि हैरियट हेज़मैन के साथ अपने मजबूत तालमेल का जिक्र किया, जिससे राज्य के हितों को वॉशिंगटन में एकजुट होकर आगे बढ़ाया गया।

कार्यकाल खत्म होने तक सक्रिय रहेंगी

भले ही लुमिस ने दोबारा चुनाव न लड़ने का फैसला किया हो, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह अपने शेष कार्यकाल में पूरी तरह सक्रिय रहेंगी। उनका फोकस उन अहम विधेयकों पर रहेगा, जिन पर वह लंबे समय से काम कर रही हैं। इसके साथ ही वह 2026 तक सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के नियंत्रण को मजबूत बनाए रखने और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मिलकर काम जारी रखने की बात भी कह चुकी हैं।

क्रिप्टो नीति में मजबूत आवाज

सिंथिया लुमिस को अमेरिकी कांग्रेस में क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल एसेट्स की सबसे प्रभावशाली और मुखर समर्थकों में गिना जाता है। हाल ही में उन्होंने पुष्टि की थी कि वह Responsible Financial Innovation Act पर मार्कअप हियरिंग आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। यह व्यापक क्रिप्टो मार्केट स्ट्रक्चर बिल उन्होंने डेमोक्रेट सीनेटर किर्स्टन गिलिब्रैंड के साथ मिलकर तैयार किया है।

इस प्रस्ताव का मकसद अमेरिका में डिजिटल एसेट्स को लेकर नियामकों की भूमिकाओं को स्पष्ट करना है। इससे कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमीशन को ज्यादा अधिकार मिल सकते हैं और उन अनिश्चितताओं को कम किया जा सकता है, जिनसे क्रिप्टो कंपनियां लंबे समय से जूझ रही हैं। सरकारी शटडाउन और DeFi से जुड़े विवादों के कारण इस बिल पर काम धीमा पड़ा, लेकिन लुमिस का मानना है कि अब और इंतजार करना नुकसानदेह हो सकता है।

Bitcoin पर साफ और पुराना रुख

क्रिप्टो को लेकर लुमिस का समर्थन नया नहीं है। 2022 में ही उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि Bitcoin को रोका नहीं जा सकता है। उन्होंने महंगाई, बढ़ते राष्ट्रीय कर्ज और आम परिवारों पर पड़ रहे आर्थिक दबावों का हवाला देते हुए Bitcoin को एक दीर्घकालिक सुरक्षा कवच बताया, न कि सिर्फ सट्टा निवेश। यही सोच उनके विधायी एजेंडे का आधार बनी।

READ MORE: Google Willow Chip से खतरे में है बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य!

सीनेट में प्रतिक्रिया और सम्मान

उनके फैसले के बाद सीनेट में दोनों दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आईं। सीनेटर एरिक श्मिट ने उन्हें एक मजबूत और प्रतिबद्ध कंजरवेटिव नेता बताया। वहीं, सीनेटर डैन सुलिवन ने वित्तीय नीति में उनके नेतृत्व और पश्चिमी राज्यों के हितों की रक्षा करने की भूमिका की सराहना की। सीनेटर माइक ली ने कहा कि लुमिस एक बेहतरीन सहयोगी रहीं और उनके योगदान से सीनेट और बेहतर बनी।

READ MORE: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भारी लिक्विडेशन: Bitcoin और Ethereum गिरावट में

आगे क्या असर पड़ेगा

सिंथिया लुमिस का राजनीतिक सफर भले ही अंत की ओर बढ़ रहा हो, लेकिन उनका प्रभाव लंबे समय तक महसूस किया जाएगा। खासतौर पर क्रिप्टो नीति के क्षेत्र में उनकी कमी जरूर खलेगी। फिलहाल, उनका लक्ष्य साफ है कि बचे हुए समय में जरूरी कानूनों को आगे बढ़ाना, उन्हें राष्ट्रपति तक पहुंचाना और ऐसा मजबूत नियामक ढांचा छोड़कर जाना, जो उनके जाने के बाद भी टिकाऊ साबित हो।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

gemini
Previous Story

Google Gemini कब बनेगा एंड्रॉइड का नया असिस्टेंट?

Latest from News

TikTok अमेरिका में अपने कारोबार का बड़ा हिस्सा अमेरिकी निवेशकों को बेचेगा

TikTok अमेरिका में अपने कारोबार का बड़ा हिस्सा अमेरिकी निवेशकों को बेचेगा

TikTok Investment News: शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok की चीनी कंपनी ByteDance ने अमेरिका में अपने कारोबार का 80% से ज्यादा हिस्सा अमेरिकी और वैश्विक
2025 में भारतीय स्टार्टअप्स का शानदार प्रदर्शन, दुनिया भर में टॉप 3 पर पहुंचा भारत

2025 में भारतीय स्टार्टअप्स का शानदार प्रदर्शन, दुनिया भर में टॉप 3 पर पहुंचा भारत

Startup Funding 2025: 2025 भारत के टेक्नोलॉजी स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए बेहद खास रहा। इस साल भारतीय स्टार्टअप्स ने कुल 10.5 अरब डॉलर की

Don't Miss