एलन मस्क ने भी इस मुद्दे पर अपना रिएक्शन दिया है। मस्क ने लिखा है कि Starlink सेवा जल्द ही फिर से शुरू होगी।
Starlink Down: एलन मस्क की कंपनी SpaceX की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा Starlink में गुरुवार को अचानक बड़ी टेक्निकल इश्यू सामने आई है। इसके कारण अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, ब्राजील, मैक्सिको और फिलीपींस जैसे कई देशों में इंटरनेट सेवा डाउन हो गई है। इसका सबसे ज्यादा असर अमेरिका के बड़े शहरों में हुआ है।
Starlink के डाउन होने से यूजर्स हुए परेशान
Down Detector के मुताबिक, भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:24 बजे से यूजर्स इसके डाउन होने की शिकायत करने लगे। हालांकि, शाम 4 बजे के बाद यूजर्स की शिकायतों में कमी देखी गई। Starlink के डाउन होने से यूजर्स रात तक कनेक्टिविटी न होने से परेशान रहें।
एलन मस्क ने मांगी माफी
इस टेक्निकल इश्यू को Starlink ने स्वीकार किया है। Starlink ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि उनकी टेक्निकल टीम इस परेशानी को दूर करने में लगी हुई है। कंपनी ने X पर यूजर्स से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। वहीं, एलन मस्क ने भी इस मुद्दे पर अपना रिएक्शन दिया है। मस्क ने लिखा है कि Starlink सेवा जल्द ही फिर से शुरू होगी। इस गड़बड़ी के लिए माफी चाहता हूं। हम इसका जड़ से समाधान करेंगे, ताकि भविष्य में दोबारा ऐसा न हो।
The network issue has been resolved, and Starlink service has been restored. We understand how important connectivity is and apologize for the disruption.
— Starlink (@Starlink) July 25, 2025
लोगों ने उड़ाया मजाक
Starlink की यह गड़बड़ी जैसे ही सामने आई इसको लेकर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने मजाक बनाते हुए लिखा मैंने अभी एक घंटे पहले ही किसी को Starlink की विश्वसनीयता के बारे में बताया था… अब मेरी ही गलती है।
READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/starlink-vs-broadband-which-is-better-for-you/
https://hindi.analyticsinsight.net/telecom-sector/jio-or-starlink-whose-plan-is-cheaper-for-you/