Starlink को लेकर Elon Musk ने क्यों कहा ‘Sorry’

4 mins read
83 views
Starlink को लेकर Elon Musk ने क्यों कहा ‘Sorry’
July 25, 2025

एलन मस्क ने भी इस मुद्दे पर अपना रिएक्शन दिया है। मस्क ने लिखा है कि Starlink सेवा जल्द ही फिर से शुरू होगी। 

Starlink Down: एलन मस्क की कंपनी SpaceX की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा Starlink में गुरुवार को अचानक बड़ी टेक्निकल इश्यू सामने आई है। इसके कारण अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, ब्राजील, मैक्सिको और फिलीपींस जैसे कई देशों में इंटरनेट सेवा डाउन हो गई हैइसका सबसे ज्यादा असर अमेरिका के बड़े शहरों में हुआ है। 

Starlink के डाउन होने से यूजर्स हुए परेशान 

Down Detector के मुताबिक, भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:24 बजे से यूजर्स इसके डाउन होने की शिकायत करने लगे। हालांकि, शाम 4 बजे के बाद यूजर्स की शिकायतों में कमी देखी गई। Starlink के डाउन होने से यूजर्स रात तक कनेक्टिविटी न होने से परेशान रहें। 

एलन मस्क ने मांगी माफी 

इस टेक्निकल इश्यू को Starlink ने स्वीकार किया है। Starlink ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि उनकी टेक्निकल टीम इस परेशानी को दूर करने में लगी हुई है। कंपनी नेपर यूजर्स से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। वहीं, एलन मस्क ने भी इस मुद्दे पर अपना रिएक्शन दिया है। मस्क ने लिखा है कि Starlink  सेवा जल्द ही फिर से शुरू होगी। इस गड़बड़ी के लिए माफी चाहता हूं। हम इसका जड़ से समाधान करेंगे, ताकि भविष्य में दोबारा ऐसा न हो। 

लोगों ने उड़ाया मजाक 

Starlink की यह गड़बड़ी जैसे ही सामने आई इसको लेकर यूजर्स ने  सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने मजाक बनाते हुए लिखा मैंने अभी एक घंटे पहले ही किसी को Starlink की विश्वसनीयता के बारे में बताया था… अब मेरी ही गलती है। 

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/starlink-vs-broadband-which-is-better-for-you/ 

https://hindi.analyticsinsight.net/telecom-sector/jio-or-starlink-whose-plan-is-cheaper-for-you/ 

 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

क्रिएटर्स के लिए Good News, YouTube Shorts में आए कमाल के टूल्स
Previous Story

क्रिएटर्स के लिए Good News, YouTube Shorts में आए कमाल के टूल्स

Galaxy Digital के CEO का दावा, Ethereum बनेगा अगला Crypto लीडर!
Next Story

Galaxy Digital के CEO का दावा, Ethereum बनेगा अगला Crypto लीडर!

Latest from News

Don't Miss