AI Impact Summit 2026: भारत अगले साल Artificial Intelligence के भविष्य को लेकर दुनिया के सबसे बड़े विमर्श का मंच बनने जा रहा है। फरवरी 2026 में नई दिल्ली में होने वाला AI Impact Summit वैश्विक टेक्नोलॉजी जगत का ध्यान भारत की ओर खींचेगा। इस ऐतिहासिक सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। जहां एआई के सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक प्रभावों पर गहन चर्चा होगी।
भारत बनेगा वैश्विक AI चर्चा का केंद्र, नई दिल्ली में AI Impact Summit 2026, बिल गेट्स और डेमिस हासाबिस होंगे शामिल।
15 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, 100+ ग्लोबल CEO एक साथ
इस अंतरराष्ट्रीय समिट में करीब 15 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, 100 से अधिक दुनिया की शीर्ष कंपनियों के सीईओ और कई प्रभावशाली टेक लीडर्स हिस्सा लेंगे। Ministry of Communications and Information Technology MeitY के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह सम्मेलन वैश्विक स्तर पर एआई नीति, नवाचार और सहयोग को दिशा देने वाला साबित होगा।
पीएम मोदी की अगुवाई में खास CEO राउंडटेबल
बता दें कि इस समिट का उद्घाटन 19 फरवरी को PM Narendra Modi करेंगे। इसी दिन वे वैश्विक कंपनियों के प्रमुखों के साथ एक विशेष बैठक भी करेंगे। जिसमें भारत में निवेश, टेक्नोलॉजी साझेदारी और AI तंत्र को मजबूत करने पर चर्चा होगी। वहीं, इसे पूर्व 18 फरवरी को एक औपचारिक डिनर आयोजित किया जाएगा, जिसकी मेज़बानी स्वयं प्रधानमंत्री करेंगे। इससे साफ है कि भारत अब एआई के जरिए तकनीक जगत में अपनेआप को स्थापित करने के लिए कमर कस चुका है।
READ MORE: UP पुलिस की चर्चा बनी ग्लोबल हिट, 2 घंटे तक क्यों ट्रेंड हुआ ये हैशटैग
AI Impact Summit का क्या है उद्देश्य?
इसे भारत के लिए वैश्विक स्तर के निवेशकों को आकर्षित करने के बड़े अवसर के रूप में देखा जा रहा है। सरकार इस मंच के जरिए भारत को AI Innovation हब के रूप में स्थापित करने की रणनीति पर काम करेगी. जिससे स्टार्टअप्स, रिसर्च और इंडस्ट्री को नई गति मिलेगी। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तेजी से बदलते स्वरूप, उसके सामाजिक-आर्थिक प्रभाव और भविष्य की दिशा पर वैश्विक सहमति बनाना है। हेल्थ, एजुकेशन, मैन्युफैक्चरिंग, गवर्नेंस और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में एआई की भूमिका पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।
READ MORE: WhatsApp स्टेटस होगा और क्रिएटिव, जानें नए एडिटिंग फीचर्स
IndiaAI Mission और LLM पर होगी विशेष चर्चा
आपके जानकारी के लिए बता दूं कि सरकार की महत्वाकांक्षी India AI Mission भी इस समिट का अहम हिस्सा होगी। खास तौर पर Large Language Model यानी LLM के विकास, डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर और एआई को भारतीय भाषाओं के अनुकूल बनाने जैसे विषयों पर विशेषज्ञों के साथ चर्चा की जाएगी। LLM ऐसे उन्नत एआई मॉडल हैं जो इंसानों की तरह भाषा को समझने और संवाद करने में सक्षम होते हैं। बता दें कि सरकार India AI Mission के तहत LLM की प्रगति पर भी इस समिट में चर्चा करने की तैयारी कर रही है। LLM ऐसे AI मॉडल होते हैं, जो इंसानों की तरह भाषा को समझ सकते हैं और लिख सकते हैं।
बिल गेट्स और डेमिस हासाबिस की मौजूदगी से बढ़ा कद
इस कार्यक्रम में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक Bill Gates और गूगल डीपमाइंड के CEO Demis Hassabis जैसे दिग्गजों की भागीदारी होगी। जो इस बात का संकेत देता है कि भारत अब एआई की वैश्विक दौड़ में अग्रणी भूमिका निभाने की ओर बढ़ रहा है। इनकी मौजूदगी से समिट का वैश्विक महत्व और भी बढ़ गया है।
एआई के युग में भारत की निर्णायक भूमिका
AI Impact Summit 2026 केवल एक सम्मेलन के यह समिट भारत को एआई के भविष्य का निर्णायक भूमिका निभाने के लिए तैयार कर सकता है।
