OpenAI का Sora हुआ लॉन्च, टेक्स्ट से बना सकेंगे Video

6 mins read
254 views
open AI
December 10, 2024

OpenAI ने अपना Sora Turbo को लॉन्च कर दिया है। इसमें टेक्स से AI वीडियो बना सकेंगे। वहीं , ये ChatGPT Plus और Pro के प्लान्स में भी शामिल होगा।

Sora Turbo : OpenAI ने आखिरकार Sora Turbo लॉन्च कर दिया है, जो एक नया AI वीडियो क्रिएशन टूल है जो आपके लिखे हुए टेक्स्ट को एक बहुत ही यथार्थवादी वीडियो में बदल सकता है। OpenAI ने पहले ही AI-पावर्ड सिमुलेशन और वीडियो बनाने में बहुत प्रगति की है और उस तकनीक को और आगे बढ़ाते हुए Sora Turbo को अब sora.com पर लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही इसे ChatGPT Plus और Pro प्लान में भी शामिल किया गया है। इससे यूजर आसानी से कमाल के वीडियो बना पाएंगे।

इन लोगों के लिए होगा FREE

फरवरी में सीमित संख्या में उपयोगकर्ताओं के लिए जारी किया गया Sora Turbo अब सभी के लिए उपलब्ध है। अब आप 20 सेकंड तक के वीडियो बना सकते हैं, अच्छी 1080p गुणवत्ता में। आप वीडियो को चौड़ा, लंबा या चौकोर भी बना सकते हैं। यह सब ChatGPT Plus और Pro उपयोगकर्ताओं के लिए निःशुल्क है।

Sora Turbo में क्या है क्या होगा फीचर

Sora Turbo आपको कई तरह से वीडियो बनाने की सुविधा देता है। आप अपनी खुद की फोटो या वीडियो का इस्तेमाल करके या फिर कुछ शब्द लिखकर वीडियो बना सकते हैं। आपको स्टोरीबोर्ड टूल भी मिलेगा, जिसकी मदद से आप अपने वीडियो को फ्रेम-बाय-फ्रेम डिजाइन कर सकते हैं। साथ ही, इसमें एक कम्युनिटी फीचर भी है, जहां आप दूसरे लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो देख सकते हैं और अपने वीडियो शेयर कर सकते हैं।

18 साल से कम आयु के नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल

यह टूल अभी हर जगह उपलब्ध नहीं है। यह अभी यूरोपीय संघ, यूके और स्विटजरलैंड में उपलब्ध नहीं है। लेकिन यह टूल हर जगह उपलब्ध है जहां ChatGPT का उपयोग किया जाता है। यह ChatGPT टीम, एंटरप्राइज या एडु प्लान के साथ नहीं आता है। साथ ही, 18 वर्ष से कम आयु के लोग इसका उपयोग नहीं कर सकते हैं।

अलग-अलग लोगों की जरूरत के हिसाब से करेगा काम

ChatGPT प्लस के यूजर हर महीने 480p क्वालिटी में 50 वीडियो बना सकते हैं। प्रो प्लान में आप और भी ज्यादा वीडियो बना सकते हैं और वीडियो क्वालिटी भी बेहतर होगी। Open AI अगले साल अलग-अलग लोगों की ज़रूरतों के हिसाब से अलग-अलग कीमतों वाले प्लान पेश करेगा। Open AI ने सोरा टर्बो के सही इस्तेमाल के लिए कई नियम बनाए हैं। कंपनी ने कहा कि वे बच्चों से जुड़े अनुचित वीडियो या अनुचित चीज़ों के निर्माण को रोकेंगे। अभी आप इसमें मानवीय छवियों का इस्तेमाल नहीं कर सकते, लेकिन ओपनएआई इस पर काम कर रहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

social media
Previous Story

कहीं आपके स्मार्टफोन में तो नहीं है वायरस वाले Apps, ऐसे करें पता

Google
Next Story

Google की नई क्वांटम चिप Willow की क्यों हो रही वाह-वाही, जानें

Latest from Artificial Intelligence

Technical News

श्री वेंकटेश्वर मंदिर’ में AI चैटबॉट से श्रद्धालूओं को होगा फायदा

तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की मदद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट शुरू किया जा सकता है। Tirumala Sri Venkateswara Temple: तिरुमाला स्थित

Don't Miss