Musk vs Bezos: अब स्पेस में Starlink को टक्कर देने उतरा Kuiper

4 mins read
617 views
Starlink
April 30, 2025

Amazon ने अपने प्रोजेक्ट Kuiper के तहत अंतरिक्ष में 27 सैटेलाइट्स लॉन्च करके ग्लोबल इंटरनेट सर्विस की रेस में बड़ा कदम उठा लिया है।

Musk vs Bezos: Amazon ने अब इंटरनेट की दुनिया में नया कदम रखते हुए स्पेस से इंटरनेट देने की शुरुआत कर दी है, जिसका नाम Project Kuiper है। इसकी हेल्प से दुनिया के हर कोने तक हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट पहुंचाने का प्लान है। Amazon ने 28 अप्रैल को अपने 27 सैटेलाइट्स को Low-Earth Orbit (LEO) में भेज दिया। लॉन्च के लिए Atlas V रॉकेट का यूज हुआ और लॉन्च का काम United Launch Alliance (जो Boeing और Lockheed Martin का जॉइंट वेंचर है) ने किया। लॉन्चिंग अमेरिका के Cape Canaveral Space Force Station, Florida से हुई है।

क्या है Project Kuiper?

  • ये एक 10 बिलियन का मेगा प्रोजेक्ट है।
  • Amazon 3,236 सैटेलाइट्स भेजने की योजना बना रहा है।
  • इसका मकसद है दुनियाभर में, खासकर रिमोट इलाकों में इंटरनेट पहुंचाना।
  • इस लॉन्च के साथ Kuiper प्रोजेक्ट अपने ऑपरेशनल फेज में पहुंच गया है।

क्या Kuiper Project लेट हो गया है?

Kuiper को 2026 के मिड तक 1,618 सैटेलाइट्स लॉन्च करने हैं, लेकिन अब तक इसमें काफी देरी हो चुकी है। इस वजह से Amazon को शायद अमेरिका की टेलीकॉम रेगुलेटर FCC से डेडलाइन बढ़वाने की जरूरत पड़ सकती है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि 2025 के आखिर तक Kuiper इंटरनेट सर्विस देना शुरू कर देगा।

क्या Amazon बहुत देर से आया?

ये सवाल अब वॉल स्ट्रीट में भी उठने लगा है। Elon Musk की Starlink पहले ही हजारों सैटेलाइट लॉन्च कर चुका है और कई देशों में अपनी इंटरनेट सर्विस दे भी रहा है। ऐसे में Amazon थोड़ा पीछे जरूर है, लेकिन Jeff Bezos का मानना है कि इंटरनेट की डिमांड कभी खत्म नहीं होगी। जगह बहुत है Starlink भी चलेगा और Kuiper भी।

असली मुकाबला अब शुरू

अब यह सिर्फ स्पेस रेस नहीं रह गई, बल्कि बात हो रही है ग्लोबल इंटरनेट डोमिनेशन की। Kuiper के आने से यह लड़ाई और भी दिलचस्प हो गई है। अब मुकाबला सिर्फ टेक्नोलॉजी का नहीं, बल्कि दो दिग्गजों Musk vs Bezos  का है।

Starlink

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Blinkit-Airtel SIM: 10 मिनट में सिम डिलीवरी का प्लान फेल, सरकार ने उठाए सवाल
Previous Story

Blinkit-Airtel SIM: 10 मिनट में सिम डिलीवरी का प्लान फेल, सरकार ने उठाए सवाल

IBM
Next Story

Google-Harvard से FREE में सीखें AI कोर्स, देखें पूरी लिस्ट

Latest from Latest news

Diwali 2025: 10,000 रुपये तक के टॉप टेक गिफ्ट्स

Diwali 2025: 10,000 रुपये तक के टॉप टेक गिफ्ट्स

दिवाली 2025 के लिए 10,000 रुपये तक के बेस्ट टेक गिफ्ट्स! Realme, Marshall, Noise और और भी कई शानदार गैजेट्स जो म्यूजिक, फिटनेस और स्मार्ट उपयोग के लिए परफेक्ट हैं।  Diwali tech gifts 2025: दिवाली का त्योहार आ चुका है और यह समय है अपने परिवार और दोस्तों को कुछ खास और मजेदार टेक गिफ्ट्स देकर खुश करने का। हर साल, लोग गिफ्ट्स के लिए बहुत खर्च कर देते हैं, लेकिन इस साल आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए भी शानदार गैजेट्स पा सकते हैं। Amazon पर कई ऐसे गैजेट्स उपलब्ध हैं जो उपयोगी, मजेदार और स्टाइलिश हैं।  चाहे वह वायरलेस ईयरबड्स हों, ब्लूटूथ स्पीकर्स, स्मार्टवॉच या बजट स्मार्टफोन ये सभी गैजेट्स आपकी दिवाली को और भी मजेदार और यादगार बना सकते हैं। नीचे हमने 10,000 रुपये के भीतर के टॉप गैजेट्स की पूरी लिस्ट बनाई है।  Marshall Minor IV वायरलेस ईयरबड्स  Marshall Minor IV ईयरबड्स में शानदार Marshall साउंड क्वालिटी दी गई है। यह ईयरबड्स 30 घंटे से अधिक का प्लेबैक समय देते हैं, साथ में वाटर रेजिस्टेंस और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी है। इनमें टच कंट्रोल, ब्लूटूथ मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी और ऐप के जरिए साउंड कस्टमाइजेशन मिलता है। OTA अपडेट और रिप्लेसेबल पार्ट्स इसे लंबा और टिकाऊ बनाते हैं। यदि आप म्यूजिक और पॉडकास्ट सुनना पसंद करते हैं, तो ये ईयरबड्स परफेक्ट हैं।  Titan Celestor AMOLED स्मार्टवॉच  Titan Celestor में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 750 निट्स की ब्राइटनेस और कस्टमाइजेबल वॉच फेस मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच आउटडोर एक्टिविटी के लिए पूरी तरह फिट है। इसमें GPS, अल्टीमीटर, बैरोमीटर और कॉम्पास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, BT कॉलिंग, AI वॉइस असिस्टेंट, SOS अलर्ट और 100+ स्पोर्ट्स मोड इसे एडवेंचर और फिटनेस के लिए बढ़िया बनाते हैं। इसकी स्विम मोड, लंबी बैटरी लाइफ और ड्यूल–टोन स्ट्रैप इसे स्टाइलिश भी बनाते हैं।  Realme NARZO 80

Don't Miss