YouTube के ये 5 फायदे नहीं जानते होंगे आप

4 mins read
138 views
YouTube Premium
December 3, 2024

अगर आप भी सिर्फ YouTube को वीडियो देखने के लिए चलाते हैं और आपको इसके फायदे नहीं पता हैं तो यह आपके लिए नुकसान हो सकता है।

YouTube Premium Benefits : YouTube को चलाने वाले दुनिया भर में एक अरब से भी ज्यादा यूजर हैं। YouTube  लोगों के लिएपूरी तरह से फ्री है, इसलिए आप सोच सकते हैं कि इस पर पैसे क्यों खर्च करने चाहिए, लेकिन आपको एक बात नहीं पता होगी कि YouTube प्रीमियम न सिर्फ आपको वीडियो देखने का विज्ञापन-मुक्त अनुभव देता है, बल्कि इसके कई ऐसे फायदे भी हैं जो आपके वीडियो स्ट्रीमिंग अनुभव को और भी बेहतर बनाते हैं।

YouTube के इन 5 फायदों को शायद ही आप जानते होंगे। ज्यादातर लोग YouTube पर सिर्फ मुफ्त वाली चीजों पर ही ध्यान देते हैं, लेकिन इसके कई फायदे भी हैं, जिसके बारे में आपको जानना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं क्या हैं वो 5 फायदें।

एड-फ्री एक्सपीरियंस

YouTube Premium का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको वीडियो देखने के दौरान किसी भी प्रकार के कोई एड नहीं मिलेगा, जिससे आप बिना रुकावट के अच्छी तरह से वीडियो को देख सकेंगे।

ऑफलाइन डाउनलोड

आप ऑफलाइन वीडियो को देखने के लिए अपने पसंदीदा वीडियो और प्लेलिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा तब काम आएगी जब आपके पास इंटरनेट कनेक्शन न हो।

बैकग्राउंड प्ले

YouTube प्रीमियम में बैकग्राउंड प्ले फीचर है जो आपको अपने फोन पर दूसरे ऐप इस्तेमाल करते समय या स्क्रीन बंद होने पर भी वीडियो और म्यूजिक चलाने की सुविधा देता है। जैसे की आप WhatsApp इस्तेमाल करते समय YouTube चला सकते हैं।

YouTube Music Premium

YouTube Premium के साथ आपको YouTube Music Premium की सुविधा भी मिलेगी। इससे आपको ऐड-फ्री सॉन्ग स्ट्रीमिंग, ऑफलाइन सॉन्ग और हाई-क्वालिटी ऑडियो का लाभ भी मिलेगा।

एक्सक्लूसिव कंटेंट

YouTube प्रीमियम यूजर प्रीमियम शो और मूवी देख सकते हैं, जिन्हें YouTube Originals कहा जाता है। ये कंटेंट सिर्फ प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Netflix user
Previous Story

Netflix यूजर्स याद रखें ये बातें! वरना तो हो जाएंगे बर्बाद

Chinese companies ban on india
Next Story

चीनी कंपनियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई, दो बैन

Latest from Latest news

Don't Miss