Jyotiraditya Scindia के सामने Robo Dog ने किया कमाल, एक साथ बचा सकता है कई लोगों की जान

5 mins read
222 views
October 16, 2024

Jyotiraditya Scindia ने Robot Rockey से मुलाकात की. बता दें, रॉकी एक 5जी पावर्ड रोबोटिक डॉग है. रॉकी को एडवांस टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है, जो आग लगने जैसी स्थिति पर काम करता है|

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2024 में हिस्सा लिया। इस दौरान सिंधिया ने एरिक्सन के 5G-संचालित रोबोटिक कुत्ते ‘रॉकी’ से भी बातचीत की। इमर्जेंसी चीजों के लिए इस डॉग को तैयार किया गया है. रॉकी को एडवांस टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है, जो आग लगने जैसी स्थिति पर काम करता है। यह रोबोटिक डॉग रियल टाइम अलर्ट भी भेज सकता है. इससे कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।

रोबोटिक कुत्ता ‘Rocky’ क्या कर सकता है?

एरिक्सन का रॉकी बताता है कि कैसे 5G तकनीक सार्वजनिक सुरक्षा में मददगार हो सकती है। सिंधिया ने देखा कि यह रोबोटिक कुत्ता बहुत ही मोबाइल और सेंसर से लैस है। यह खतरों को पहचान सकता है और आपातकालीन सेवाओं को सूचित कर सकता है। इससे यह कठिन परिस्थितियों में भी काम कर सकता है और फायरफाइटिंग टी, आपदा प्रबंधन और अन्य आपातकालीन टीमों के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है।

5G का इस्तेमाल करेगा Rocky

Rocky 5G का इस्तेमाल करेगा, जिससे डेटा तेजी से ट्रांसमिट होगा। इससे रियल-टाइम वीडियो फीड्स और सेंसर की जानकारी को कंट्रोल सेंटर्स तक शेयर किया जा सकेगा। इससे इमरजेंसी रिस्पॉन्डर्स को घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही जानकारी मिलेगी, जिससे वे बेहतर तरीके से तैयार हो सकेंगे और अपना काम जल्दी से पूरा कर सकेंगे।

Jyotiraditya Scindia ने की Rocky की तारीफ

प्रदर्शनी में उन्होंने देखा कि रोबोट डॉग रॉकी कैसे काम करता है। रॉकी के डेमो के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रॉकी की तारीफ करते हुए कहा, ‘अगर आपके पास कोई अवॉर्ड है तो हम दे सकते हैं। ’मंत्री सिंधिया ने रोबोटिक डॉग के साथ बातचीत के बाद कहा कि भारत 4G में पीछे था, लेकिन अब 5G तकनीक में वैश्विक नेता बन गया है. 6G में भी दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार है।

Analytics Insight

दिव्या सिंह : मैं 6 साल के अनुभव के साथ कंटेट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. मेरे अंदर सरल स्वभाव के साथ कुछ अलग करने की चाह है. मैनजमेंट और नेतृत्व क्षमता से भरपूर मुझमें अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स हैं. मेरे अंदर खास यह है कि किसी भी काम को तय समय पर समाप्त कर लेती हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मोदी सरकार ने सैटेलाइट स्पेक्ट्रम मामले में एलन मस्क के पक्ष में लिया फैसला

Next Story

Android 16 : मार्केट में जल्द आएगा Android 16, जानें Google क्यों ले रहा ऐसा फैसला

Latest from Latest news

Don't Miss