मार्केट में आ रहा ये शानदार फीचर, WhatsApp से सीधा मुकाबला

3 mins read
27 views
November 6, 2024

Google मैसेज यूजर को जल्द ही एक नया फीचर लाने वाला है, जिसकी मदद से यूजर दूसरों को HD इमेज शेयर कर सकता है।

Google Messages : अगर आप भी Google मैसेज ऐप का रोजाना इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। आपको जानकर खुशी होगी कि Google अपने मैसेंजर ऐप के लिए एक नया फीचर लाने वाला है, जिसपर Google अभी काम कर रहा है। माना जा रहा है कि Google के इस नए फीचर का सीधा मुकाबला व्हाट्सएप से होगा।

WhatsApp के HD इमेज-शेयरिंग के समान है

बता दें कि Google मैसेज जल्द ही RCS के जरिए HD इमेज भेजने की सुविधा दे सकता है। यह सुविधा फिलहाल कुछ बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। बता दें कि यह WhatsApp के HD इमेज-शेयरिंग के समान है, जहां यूजर या तो हाई कम्प्रेशन वाले स्टैंडर्ड वर्जन में या फिर लो कम्प्रेशन वाले HD वर्जन में इमेज भेज सकते हैं।

नए फीचर में यूजर बिना किसी कंप्रेशन के इमेज शेयर करेंगे

Google 2023 के आखिर में मैसेज ऐप में Ultra HDR इमेज सपोर्ट भी जोड़ेगा, जो ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करता है। Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, Google मैसेज एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे यूजर बिना किसी कंप्रेशन के इमेज शेयर कर सकेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐप के नए बीटा वर्जन (messages.android_20241029_00_RC00.phone_samsung_openbeta_dynamic) के फोटो पिकर में एचडी और एचडी+ ऑप्शन देखे गए हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Trump Card बना क्रिप्टो, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा भाव

Next Story

महिला के हाथ में फटा फोन, कहीं आप भी तो नहीं करते ऐसी गलती

Latest from Latest news

Don't Miss