Google ने बदला ‘Find My Device’ का नाम, मिलेगी सैटेलाइट कनेक्टिविटी

3 mins read
899 views
satellite connectivity
May 14, 2025

Google अब Find Hub को सिर्फ एक डिवाइस ट्रैकर नहीं, बल्कि एक स्मार्ट, ऑल-इन-वन लोकेशन सॉल्यूशन बना रहा है।

Find My Device: Google ने अपने पुराने Find My Device नेटवर्क का नाम बदलकर अब ‘Find Hub’ कर दिया है। Google ने हाल ही में हुए The Android Show: I/O Edition इवेंट में इसकी घोषणा की। बता दें कि यह सिर्फ नाम बदलने का मामला नहीं है, बल्कि इसमें कई नई और स्मार्ट टेक्नोलॉजी को भी जोड़ा गया है।

क्या है Find Hub और इसमें क्या है खास?

Find Hub का मकसद है लोगों के खोए हुए डिवाइस और जरूरी सामान को ढूंढना, जिसे अब और भी आसान बनाया गया है। Google ने कुछ जानी-मानी कंपनियों से हाथ मिलाया है जो ट्रैकिंग को और भी पर्सनल और भरोसेमंद बना रही हैं। इनमें शामिल है july , Mokobara, Peak और Pixbee।

Google अपने Find Hub को और भी स्मार्ट बनाने की तैयारी में है। इस महीने के आखिर तक Google इसमें Ultra-Wideband (UWB) तकनीक शामिल करने जा रहा है। इस नई टेक्नोलॉजी के आने से यूजर्स को Precision Finding फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से वह अपने खोए हुए सामान को और ज्यादा सटीकता के साथ ढूंढ सकेंगे।

क्या होगा UWB तकनीक का फायदा?

UWB तकनीक एक तरह की शॉर्ट-रेंज वायरलेस कम्युनिकेशन है, जो डिवाइस की सटीक लोकेशन बताने में मदद करती है। यानी की अब अगर आपका बैग, चाबी या कोई और डिवाइस कहीं भी रखा हो, तो Find Hub आपको बिलकुल पास तक ले जाकर दिखा सकता है कि वह चीज़ कहां है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

विराट-अनुष्का की ये डिजिटल रिंग क्यों हो रही सोशल मीडिया पर ट्रेंड
Previous Story

विराट-अनुष्का की ये डिजिटल रिंग क्यों हो रही सोशल मीडिया पर ट्रेंड

Free Fire MAX : नए Redeem Codes से Free में पाएं Gun Skins और Pets
Next Story

Free Fire MAX : नए Redeem Codes से Free में पाएं Gun Skins और Pets

Latest from Latest news

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

South Korea Crypto Crime: दक्षिण कोरिया की कस्टम एजेंसी Korea Customs Service ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है।
Snapdragon को सीधी चुनौती

Snapdragon को सीधी चुनौती! MediaTek Dimensity 9500s ने मचाया तहलका!

MediaTek Dimensity 9500s: MediaTek ने अपने टॉप सेगमेंट को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में कदम बढा दिया है। कंपनी ने Dimensity 9500s पेश किया है। यह चिप कंपनी के पहले से मौजूद Dimensity 9500 का अपग्रेड है। यह उन स्मार्टफोन्स ते लिए

Don't Miss