Google CEO ने AI को लेकर किया बड़ा खुलासा

4 mins read
779 views
Google CEO Sundar Pichai
November 4, 2024

Google कंपनी सर्च के साथ-साथ दुनियाभर में और भी कई तरह की सेवाएं देती है। Google  ने अपने AI टूल Google Gemini को लेकर भविष्य की तैयारियों को लेकर भी कई बातें कही हैं।

Google News: Google CEO सुंदर पिचाई ने Google द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर में AI पर निर्भरता के बारे में जानकारी साझा की है। Google दुनिया की सबसे यूज करने वाली टेक्नोलॉजी कंपनी है। Google कंपनी सर्च के साथ-साथ दुनियाभर में और भी कई तरह की सेवाएं देती है। Google  ने अपने AI टूल Google Gemini को लेकर भविष्य की तैयारियों को लेकर भी कई बातें कही हैं।

AI का कोडिंग में यूज

29 अक्टूबर को हुई कंपनी की मीटिंग में Google ने कहा था कि कंपनी द्वारा बनाए गए 25 फीसदी तक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कोडिंग के लिए किया जाता है। हालांकि, पिचाई का यह बयान दुनियाभर के सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के लिए चौंकाने वाला रहा है। बता दें कि Google ने पिछले साल बड़े पैमाने पर छंटनी की थी। कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर AI का इस्तेमाल आने वाले समय में कई लोगों की धड़कनें बढ़ा सकता है।

 गूगल AI को लेकर सभी रिसर्च करता है

सुंदर पिचाई ने कंपनी की तीसरी तिमाही के रेवेन्यू को लेकर इन-हाउस मीटिंग की। मीटिंग में पिचाई ने बताया कि कंपनी ने पिछले साल एक AI रिसर्च यूनिट को मर्ज किया था, जिसका नाम डीपमाइंड और गूगल ब्रेन था। इन दोनों कंपनियों को मर्ज करने के बाद एक सिंगल डिवीजन बनाया गया, जिसका नाम कंपनी ने गूगल डीपमाइंड रखा। बता दें कि गूगल डीपमाइंड के तहत ही AI से जुड़ी सभी रिसर्च करता है।

कंपनी AI पर कर रही फोकस

Google Gemini AI का अब विस्तार किया जा रहा है। कंपनी अपनी कई सेवाओं में अपने AI टूल का इस्तेमाल कर रही है। Google ने Gmail और Google Maps जैसी सेवाओं में Gemini AI को इंटीग्रेट किया है। AI के इंटीग्रेशन की वजह से यूजर्स को इन सेवाओं का इस्तेमाल करना पहले के मुकाबले आसान लगेगा। आने वाले समय में Google अपने AI का और भी विस्तार करने जा रहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

russia fined google
Previous Story

Google से रूस की नाराजगी, लगाया इतना जुर्माना

technology News
Next Story

विदेश में भी डंका बजाने को तैयार मुकेश अंबानी, JIO से करेंगे इस देश की मदद

Latest from Latest news

Sony का पहला पोर्टेबल गेमिंग स्पीकर्स Pulse Elevate पेश, मिलेंगे मजेदार फीचर्स

Sony का पहला पोर्टेबल गेमिंग स्पीकर्स Pulse Elevate पेश, मिलेंगे मजेदार फीचर्स

Sony का Pulse Elevate पहला पोर्टेबल गेमिंग स्पीकर है। इसमें क्लियर साउंड, बिल्ट–इन माइक्रोफोन और आसान कनेक्शन के साथ हाई क्वालिटी गेमिंग का अनुभव
Fitell Corporation ने ऑस्ट्रेलिया की पहली Solana-आधारित डिजिटल ट्रेजरी लॉन्च की

Fitell Corporation ने ऑस्ट्रेलिया की पहली Solana-आधारित डिजिटल ट्रेजरी लॉन्च की

Fitell की नई DeFi और डिजिटल एसेट्स रणनीति ऑस्ट्रेलिया में क्रिप्टो निवेश के लिए एक मजबूत दिशा निर्धारित करती है। इससे कंपनी की बाजार

Don't Miss