वीडियो एडिटिंग के लिए Instagram लेकर आ रहा नया App

6 mins read
975 views
January 20, 2025

एडिट्स ऐप में समर्पित इंस्पिरेशन टैब, शुरुआती विचारों के लिए एक जगह और सभी एडिंटिंग टूल शामिल हैं। यह एक हाई-क्वालिटी वाला कैमरा भी प्रदान करता है।

Instagram New App: अमेरिका में TikTok के बैन होने के तुरंत बाद Instagram ने अपना नया ऐप जारी करने की घोषणा की है। दरअसल, कंपनी अपना एक नया वीडियो एडिटिंग ऐप लेकर आ रही है। इसके बारे में Instagram के हेड एडम मोसेरी ने बताया है। हालांकि अभी इसकी रिलीज टाइमलाइन सामने नहीं आई है, लेकिन इसके कुछ फीचर्स की डिटेल मिल गई है। यह ऐप उन लोगों के लिए लाया जा रहा है, जो फोन पर वीडियो बनाना पसंद करते हैं। इसमें कई ऐसे वीडियो एडिटिंग टूल्स होंगे, जो यूजर एक्सपीरियंस को मजेदार बना देंगे।

क्या है META का एडिटिंग ऐप

एडिट्स ऐप सिर्फ एक वीडियो एडिटिंग ऐप नहीं है बल्कि यह वीडियो बनाने और शेयर करने को आसान और सहज बनाने के लिए डिजाइन किए गए टूल का एक पूरा सेट है। ऐप में एक डेडीकेटेड प्रेरणा टैब, शुरुआती विचारों के लिए एक जगह और सभी एडिटिंग टूल शामिल हैं। यह एक उच्च गुणवत्ता वाला कैमरा भी प्रदान करता है, जिसका यूज मोसेरी ने खुद अपने घोषणा वीडियो को फिल्माने के लिए किया था।

वीडियो बनाना हुआ आसान

इस एडिट्स ऐप की खास बात यह है कि इसमें आप ड्राफ्ट शेयर करके दोस्तों और साथी क्रिएटर्स के साथ कोलेब्रेशन कर सकते हैं। iOS ऐप स्टोर लिस्टिंग के अनुसार, एडिट्स इन सुविधाओं के साथ वीडियो बनाने की प्रक्रिया को आसान बनाता है।

  • वॉटरमार्क के बिना वीडियो एक्सपोर्ट करें और उन्हें किसी भी प्लेटफॉर्म पर शेयर करें।
  • आसान एक्सेस के लिए सभी ड्राफ्ट और वीडियो को एक ही जगह पर स्टोर करें।
  • 10 मिनट तक की हाई-क्वालिटी वाली क्लिप कैप्चर करें और तुरंत एडिट शुरू करें।
  • Instagram पर 1080p रिजॉल्यूशन में वीडियो शेयर करें।
  • Frame-by-frame सटीक वीडियो एडिट करें।
  • रिजॉल्यूशन, frame rate और डायनेमिक रेंज के लिए हाई-क्वालिटी वाले कैमरा कंट्रोल।

परफॉर्मेंस भी करेंगे ट्रैक

ये ऐप सिर्फ एडिटिंग तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह क्रिएटर्स को नोटिफिकेशन पर कंट्रोल रखने में भी मदद करता है। लाइव इनसाइट्स डैशबोर्ड वीडियो के परफॉर्मेंस को ट्रैक करता है, जिसमें स्किप रेट और फॉलोअर और नॉन-फॉलोअर इंटरैक्शन जैसे डिटेल दिखाए जाते हैं।

अगले महीने तक नहीं कर सकते डाउनलोड

आप एडिट ऐप को iOS ऐप स्टोर से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। बता दें कि यह जल्द ही Android पर भी उपलब्ध होगा। यह ऐप अगले महीने तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं होगा। ऐसे में Instagram चुनिंदा क्रिएटर्स से फीडबैक लेकर ऐप को बेहतर बनाने की योजना बना रहा है।

Analytics Insight

दिव्या सिंह : मैं 6 साल के अनुभव के साथ कंटेट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. मेरे अंदर सरल स्वभाव के साथ कुछ अलग करने की चाह है. मैनजमेंट और नेतृत्व क्षमता से भरपूर मुझमें अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स हैं. मेरे अंदर खास यह है कि किसी भी काम को तय समय पर समाप्त कर लेती हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Jay Parikh
Previous Story

कौन है जय पारिख? बनें Microsoft के सीनियर एग्जीक्यूटिव

TikTok
Next Story

TikTok Restores In America: डोनाल्ड ट्रंप ने दोबारा क्यों शुरू किया TikTok

Latest from Latest news

OnePlus 15R भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

OnePlus 15R भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

OnePlus अपने अगले धमाकेदार स्मार्टफोन को लेकर ऐसा सरप्राइज देने जा रहा है, जिसकी झलक ने ही टेक दुनिया में हलचल मचा दी है। दरअसल, Amazon पर अचानक दिखाई दी माइक्रोसाइट लाइव की एक नई झलक
SEC करेगी क्रिप्टो प्राइवेसी टूल्स पर राउंडटेबल, 15 दिसंबर को चर्चा

SEC करेगी क्रिप्टो प्राइवेसी टूल्स पर राउंडटेबल, 15 दिसंबर को चर्चा

SEC Crypto Privacy: अमेरिका की सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन 15 दिसंबर को Cryptocurrency सेक्टर में प्राइवेसी फोकस्ड तकनीकों पर एक राउंडटेबल आयोजित करेगी। इसका
17 नए PLI प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, जम्मू-कश्मीर को पहली बार हरी झंडी

17 नए PLI प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, जम्मू-कश्मीर को पहली बार हरी झंडी

PLI Projects: केंद्र सरकार ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 17 नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है। IT सेक्रेटरी एस. कृष्णन

Don't Miss