Meta ने Metaverse से पीछे हटकर AI और Wearables पर किया फोकस

4 mins read
1 views
Meta ने Metaverse से पीछे हटकर AI और Wearables पर किया फोकस
January 14, 2026

Meta VR to AI Wearables: Meta Platforms ने 2026 की शुरुआत में अपने metaverse first विजन से कदम पीछे खींचा है। कंपनी ने आज अपनी Reality Labs डिवीजन में 1,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की है। यह डिवीजन के कुल 15,000 कर्मचारियों का लगभग 10% है। कंपनी ने बताया कि यह कदम उनकी नई रणनीति का हिस्सा है और इस बचत को AI संचालित wearables और मोबाइल डिवाइसेज के विकास में निवेश किया जाएगा। पिछले महीने ही Meta ने कहा था कि वह metaverse पर निवेश घटाकर wearables पर ध्यान देगी।

Meta ने Reality Labs में 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की और अपने metaverse प्रोजेक्ट को कम करके AI और wearables पर ध्यान केंद्रित किया।

VR और Metaverse निवेश में कटौती

Meta अब Virtual Reality और metaverse प्रोजेक्ट पर कम ध्यान दे रही है। Metaverse पहल महामारी के दौरान बहुत चर्चा में रही और इसी कारण कंपनी ने 2021 में अपना नाम Facebook से Meta कर लिया था। Reality Labs ने तब से लगभग 70 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाया है।

CTO एंड्रयू बॉस्वर्थ के आंतरिक मेमो के अनुसार, यह बदलाव कंपनी को अधिक टिकाऊ और स्थिर बनाने के लिए किया जा रहा है। Meta का लक्ष्य अब मोबाइल डिवाइसेज और AI संचालित wearables को बढ़ावा देना है।

READ MORE: इस देश में ब्लॉक हुआ Facebook, X और YouTube

गेमिंग सेक्टर और स्टूडियोज पर असर

पुनर्गठन के कारण कई VR गेम स्टूडियोज जैसे Armature, Sanzaru और Twisted Pixel को बंद करना पड़ा। VR फिटनेस ऐप Supernatural अपनी मौजूदा सेवाओं को जारी रखेगा, लेकिन नए फीचर्स और कंटेंट का विकास फिलहाल रुका रहेगा।

Oculus Studios की डायरेक्टर ने कहा कि गेमिंग में अब भी Meta की प्राथमिकता बनी रहेगी। कंपनी अब अपने निवेश को थर्ड-पार्टी डेवलपर्स और पार्टनर्स पर केंद्रित करेगी, ताकि लंबी अवधि में स्थिरता बनी रहे।

READ MORE: अमेरिकी वकील ने Meta के खिलाफ किया मुकदमा, Facebook पर लगाया गंभीर आरोप

पिछले बदलाव क्या थे?

Reality Labs पहले भी छोटे पैमाने पर छंटनी का सामना कर चुका है। अप्रैल 2025 में VR फिटनेस गेम Supernatural पर काम करने वाले कर्मचारियों को निकाल दिया गया था।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

xiaomi 17 max 8000mah battery
Previous Story

अब पॉवरफुल बैटरी, दमदार फीचर्स के साथ Xiaomi 17 Max मचाने आ रहा है तहलका!

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss