भारत सरकार अपने सभी ऐप को एक ही सूट में उपलब्ध कराना चाहती है। इसके लिए Apple और Google से मदद मांगी गई है।
Indian government App Suit: यूजर्स को सभी सरकारी ऐप्स जल्द एक ही जगह मिलेंगे क्योंकि भारत सरकार अपने सभी ऐप्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी कर रही है। इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय ने इसे लेकर Apple और Google को पत्र लिखा है। इसके साथ ही स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों को भी इसमें अपना सहयोग देने को कहा गया है। दरअसल, सरकार अपने ऐप्स को ऐप सूट पर उपलब्ध करवाएगी।
सरकार क्या चाहती है
सरकार चाहती है कि Google और Apple अपने-अपने प्ले स्टोर से यूजर्स को इस ऐप सूट को डाउनलोड करने की सुविधा दे। इसके साथ ही उसने कंपनियों से स्मार्टफोन में इस ऐप सूट को पहले से ही इंस्टॉल करने को कहा है, जिसके जरिए सरकार लोगों की सरकारी सेवाओं और योजनाओं तक पहुंच बढ़ाना चाहती है। बता दें कि अभी लोगों को सभी सरकारी ऐप्स को अलग से डाउनलोड करना पड़ता है। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि ऐप एक सूट में उपलब्ध होने से यूजर्स के लिए उन्हें एक्सेस करना भी काफी आसान हो जाएगा।
Google और Apple हैं नाराज
सरकार की इस पहल से Google और Apple सहमत नहीं दिख रहे हैं। जानकारी के अनुसार, Google ने इस पहल का विरोध किया है और Apple भी इसे लेकर काफी एक्साइटेड नहीं दिख रही है। दोनों ही कंपनियों का अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद ऐप्स पर काफी नियंत्रण है। इतना ही नहीं वह इनसे होने वाली कमाई में से हिस्सा भी लेती हैं। ऐसे में अगर सरकारी ऐप्स आ जाती है तो कंपनी को नियंत्रण के साथ-साथ अपना रेवेन्यू में भी हिस्सा खोना पड़ सकता है।
सरकार कर सकती है कार्रवाई
भारत सरकार कंपनियों के विरोध को देखते हुए अपना सख्त रुख अपना सकती है। यानी कि अगर ये कंपनियां इनकार करती हैं तो सारकार उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है। सरकार ने 2020 में भी TikTok और Meta के खिलाफ सख्ती दिखाई थी। वहीं, चीन से विवाद के बाद TikTok समेत कई चीनी ऐप्स को भारत में बैन कर दिया गया था।