Games से जुड़ी सेवाएं देना, उनका प्रचार करना और उनसे जुड़े फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर भी पाबंदी लगाई जाएगी।
Online Gaming Bill: भारत सरकार इस बुधवार संसद में एक नया Online Gaming Bill पेश करने जा रही है जिसका मकसद है देश में पैसे से जुड़े Online Games पर सख्त पाबंदी लगाना। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इस बिल को राजनीतिक दलों का समर्थन हासिल है।
क्या है इस कानून में?
इस कानून के तहत ऐसे सभी Online Games पर रोक लगाई जाएगी जिनमें खेलने के लिए पैसे जमा करने होते हैं चाहे वह गेम स्किल पर बेस्ड हों या किस्मत पर। इसके अलावा, ऐसे Games से जुड़ी सेवाएं देना, उनका प्रचार करना और उनसे जुड़े फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर भी पाबंदी लगाई जाएगी।
Bill में कड़े दंड का प्रावधान है
- पैसे वाला गेम ऑफर करने पर 3 साल तक की जेल और 1 करोड़ तक जुर्माना
- ऐड्स करने पर 2 साल तक की जेल और 50 लाख तक जुर्माना
- लेनदेन में मदद करने पर 3 साल की सजा और 1 करोड़ तक जुर्माना
बिल के तहत बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन को भी इन प्लेटफॉर्म्स के साथ किसी तरह का भुगतान करने से रोका जाएगा। हालांकि, कुछ लोगों को इससे नौकरी पर असर की चिंता है लेकिन सरकार का मानना है कि समाजिक नुकसान इससे कहीं ज्यादा गंभीर हैं।
READ MORE: राहुल गांधी ने संसद में पूछा ‘कहां बनता है iphone’?, जानें सबकुछ
क्रिएटर्स पर केंद्र की सख्ती, भारत विरोधी कंटेंट शेयर किया तो…