Ginger Games: भारत का मोबाइल गेमिंग बाजार तेजी से बढ़ रहा है और इसी लहर के बीच एक नए स्टूडियो जिंजर गेम्स ने कदम रखा है। इस स्टूडियो को क्राफ्टन इंडिया गेमिंग इनक्यूबेटर से समर्थन मिला है और इंडस्ट्री के कई अनुभवी चेहरे इसके पीछे खड़े हैं।
भारत का नया गेमिंग स्टूडियो Ginger Games इंडस्ट्री वेटरन्स और Krafton के सपोर्ट से उभर रहा है। इसका पहला टाइटल Monkey Mayhem बीटा फेज में खिलाड़ियों के लिए तैयार है।
Ginger Games के संस्थापक सुमित बठेजा और श्रेय मिश्रा हैं। सुमित बठेजा इससे पहले याहू और अलीबाबा जैसी बड़ी कंपनियों में नेतृत्वकारी भूमिका निभा चुके हैं। वहीं, श्रेय मिश्रा का अनुभव XR स्पेस में है और वह Gaming Central तथा XR Central के संस्थापक भी रहे हैं। फाउंडिंग टीम के पास मिलाकर 50 साल से ज्यादा का अनुभव है, जो उन्हें एक मजबूत आधार देता है।
Monkey Mayhem
Ginger Games का पहला गेम Monkey Mayhem है जो इस समय बीटा फेज में है। कंपनी का फोकस केवल गेम लॉन्च करने पर नहीं, बल्कि ऐसे गेम डिजाइन करने पर है जो लंबे समय तक खिलाड़ियों को जोड़े रखें और साथ ही मजबूत मोनेटाइजेशन मॉडल भी पेश करें।
कंपनी का विजन
सुमित बठेजा, CEO और को-फाउंडर कहते हैं कि कई सालों तक हमने B2B गेमिंग और मीडिया-टेक प्रोडक्ट बनाए, लेकिन महसूस किया कि मोबाइल गेमिंग में एक खाली जगह है। ज्यादातर नए गेम्स शुरुआती सफलता पाते हैं लेकिन खिलाड़ी जुड़ाव और कमाई के मामले में टिक नहीं पाते। स्टूडियोज अक्सर कॉपीकैट फॉर्मूले पर निर्भर रहते हैं। हमारा उद्देश्य इस ट्रेंड को बदलना है।
वहीं, श्रेय मिश्रा का मानना है कि ‘हम हाइब्रिड-कैजुअल गेम्स के लिए एक नया मानक तय करना चाहते हैं। हमारा फोकस ऐसे गेम बनाने पर है जो स्केलेबल हों, लंबे लंबे समय तक टिके रहें और दुनिया भर के खिलाड़ियों द्वारा पसंद किए जाएँ। खासकर रोगुलाइट शैली में, जिस पर भारत में कम काम किया गया है, हम अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाना चाहते हैं।
READ MORE: Jack Dorsey के Bitchat से आसान होगा बातचीत, बिना नेटवर्क भी करेगा काम
WhatsApp से कितना अलग है एलन मस्क का XChat?
Krafton का समर्थन
क्राफ्टन इंडिया इनक्यूबेटर प्रोग्राम के प्रमुख अनुज साहनी ने कहा कि जिंजर गेम्स को हमारे इनक्यूबेटर प्रोग्राम में शामिल करना इस बात का प्रमाण है कि हम गुणवत्तापूर्ण और अभिनव स्टूडियो को बढ़ावा देने के लिए गंभीर हैं। उनकी सोच और दृष्टिकोण उद्योग की बड़ी चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करते हैं।