GTA 6 बनेगा अब तक का सबसे बड़ा गेम लॉन्च, देखें Video

5 mins read
39 views
GTA 6 बनेगा अब तक का सबसे बड़ा गेम लॉन्च, देखें Video
September 17, 2025

GTA 6 Release Date 2026: GTA 6 मशहूर गेम GTA 5 का अगला वर्जन है जिसका गेमर्स पिछले कई सालों से इंतजार कर रहे हैं। Rockstar Games ने साफ कर दिया है कि GTA 6 सिर्फ एक गेम नहीं होगा बल्कि अब तक का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट लॉन्च बनेगा।

GTA 6 दुनिया का सबसे चर्चित वीडियो गेम बन चुका है। 2026 में लॉन्च होने वाला यह गेम करोड़ों फैन्स के लिए ऐतिहासिक पल साबित होगा।

रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

Rockstar Games की एक जॉब लिस्टिंग में यह बात सामने आई थी कि GTA 6 का लॉन्च दुनिया का सबसे बड़ा गेम लॉन्च होगा। हालांकि, यह लाइन बाद में हटा दी गई थी लेकिन पुराना आर्काइव वर्जन इसकी पुष्टि करता है। कंपनी पहले से ही अपने सर्वर को इस तरह तैयार कर रही है कि लॉन्च के दिन करोड़ों खिलाड़ी एक साथ कनेक्ट हो सकें।

भारी कमाई की भविष्यवाणी

गेमिंग इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि GTA 6 सिर्फ गेमिंग ही नहीं बल्कि पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को पीछे छोड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गेम पहले साल में ही करीब 3.2 बिलियन डॉलर की कमाई कर सकता है। इतना ही नहीं, सिर्फ प्री-ऑर्डर्स से ही 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा जुटने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि GTA 6 की कमाई हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ सकती है।

READ MORE: Online Gaming Act पर कर्नाटक HC का फैसला टला, अब SC करेगा सुनवाई

रिलीज में हुई देरी

शुरुआत में Rockstar ने इसे 2025 के आखिर में लॉन्च करने का प्लान बनाया था लेकिन बाद में तारीख बदलकर 26 मई 2026 कर दी गई। कंपनी का कहना है कि यह देरी जरूरी थी ताकि गेम की क्वालिटी पर कोई समझौता न हो और खिलाड़ियों को वही अनुभव मिले जिसकी वे उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, इस देरी से फैन्स की उत्सुकता बिल्कुल भी कम नहीं हुई है।

READ MORE: GTA VI में नए किरदारों की एंट्री, जानें कब आएगा गेम? देखें Trailer

ट्रेलर ने तोड़े रिकॉर्ड

रिलीज डेट बढ़ने के बाद Rockstar ने GTA 6 का दूसरा ट्रेलर पेश किया जिसने हर प्लेटफॉर्म पर नए रिकॉर्ड बनाए। सिर्फ YouTube पर इसे 131 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं जबकि सोशल मीडिया पर 475 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया। इन आंकड़ों ने साबित कर दिया कि GTA 6 दुनिया का सबसे ज़्यादा चर्चित और बेसब्री से इंतज़ार किया जाने वाला गेम है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

गूगल पिक्सल 7 सीरीज़ में बैटरी की समस्या, यूज़र्स में बढ़ी चिंता
Previous Story

गूगल पिक्सल 7 सीरीज़ में बैटरी की समस्या, यूज़र्स में बढ़ी चिंता

Crypto फर्मों के लिए लागू हुए नए साइबर सुरक्षा नियम
Next Story

Crypto फर्मों के लिए लागू हुए नए साइबर सुरक्षा नियम

Latest from Gaming

Don't Miss