Google और Epic Games ने ऐप स्टोर में बदलाव पर किया समझौता

6 mins read
24 views
November 6, 2025

Google Epic Games:  अमेरिका की टेक कंपनी Google ने वीडियो गेम Fortnite बनाने वाली Epic Games के साथ इम्पोर्टेंट डील किया है। यह डील Android और Google Play Store में सुधारों पर है ताकि यूजर्स और डेवलपर्स के लिए चार्ज कम हों, ऑप्शन बढ़ें और कॉम्पिटिशन में सुधार हो। Epic ने 2020 में Google पर आरोप लगाया था कि उसने Android डिवाइस पर ऐप्स और इन ऐप खरीदारी में अवैध एकाधिकार बनाया है, लेकिन Google ने हमेशा इन आरोपों को खारिज किया।

Google और Epic Games ने Android ऐप स्टोर में सुधार के लिए समझौता किया है। अब यूजर्स थर्ड-पार्टी स्टोर डाउनलोड कर सकेंगे और डेवलपर्स वैकल्पिक पेमेंट मेथड्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।

थर्ड पार्टी स्टोर होंगे आसान

इस डील के अनुसार, Google अब यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप स्टोर्स को आसानी से डाउनलोड करने की सुविधा देगा। बशर्ते वह नए सुरक्षा मानकों को पूरा करें। इससे डेवलपर्स और यूजर्स दोनों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे।

वैकल्पिक पेमेंट और फीस में छूट

डेवलपर्स अब ऐप्स के अदंर और बाहरी वेब लिंक के जरिए वैकल्पिक पेमेंट मेथड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए Google ने कहा कि Play स्टोर से इंस्टॉल या अपडेट किए गए ऐप्स में वैकल्पिक पेमेंट पर सेवा शुल्क 9% या 20% से ज्यादा नहीं होगा। यह नियम 30 अक्टूबर के बाद इंस्टॉल या अपडेट किए गए ऐप्स पर लागू होगा।

यूजर्स की सुरक्षा बनी रहेगी

Google के Android Ecosystem प्रमुख ने कहा कि यह बदलाव यूजर्स की सुरक्षा बनाए रखने और डेवलपर्स और कंज्यूमर्स को अधिक लचीलापन देने के लिए है। Epic Games के CEO ने इसे आसाधारण बताया है। उन्होंने कहा है कि यह Android को एक खुला प्लेटफॉर्म बनाए रखने की दिशा में सही कदम है।

READ MORE: Google और Anthropic की अरबों डॉलर की Cloud Deals

कोर्ट में पहले हुए फैसले

2023 में Epic ने जूरी परीक्षण जीता था और जज जेम्स डोनाटो ने Play स्टोर सुधारों का आदेश दिया। Google ने इस आदेश को चुनौती दी, लेकिन फेडरल अपील कोर्ट और US Supreme Court ने इसे बरकरार रखा।

तकनीकी कमेटी और अन्य मामलों का समाधान

डील में कोर्ट तीन सदस्यीय तकनीकी कमेटी बनाएगी जो सुधारों के क्रियान्वयन में किसी भी विवाद को देखेगी। Epic का Google और Samsung के खिलाफ दूसरा केस भी इसी समझौते के तहत निपट जाएगा। Epic ने जुलाई में Samsung के साथ समझौता कर लिया था।

READ MORE: Alphabet का रिकॉर्ड: YouTube और Google Cloud से रेवेन्यू में बढ़ोतरी

अन्य कानूनी चुनौतियां

Google अभी भी सर्च और विज्ञापन प्रथाओं को लेकर सरकार और अन्य संस्थाओं के केसों का सामना कर रहा है। कंपनी ने इन मामलों में किसी भी कानून का उल्लंघन करने से इनकार किया है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अब Android पर भी चलेगा OpenAI का Sora App, मिनटों में बनेंगे शानदार AI वीडियो

Google खोलेगा बड़ा AI Data Center, जानें किन्हें मिलेगा फायदा
Next Story

Google खोलेगा बड़ा AI Data Center, जानें किन्हें मिलेगा फायदा

Latest from Gaming

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG के नए गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और Ally X भारत में लॉन्च। प्रीमियम डिजाइन, एक्सेसरीज और वायरलेस गेमिंग के साथ ये गेमिंग प्रेमियों के लिए आदर्श हैं।  Asus ROG Xbox Ally vs Ally X: Asus की Republic of Gamers ने भारत में अपने हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और ROG Xbox Ally X की ऑन–शेल्फ उपलब्धता की घोषणा की है। इन दोनों डिवाइसों के साथ विस्तृत एक्सेसरी लाइनअप भी बाजार में उपलब्ध होगा। ये डिवाइस लेटेस्ट AMD Ryzen Z2 Series प्रोसेसर से लैस हैं और आरामदायक गेमिंग अनुभव देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।  कीमत और उपलब्धता  ROG
FAU-G Bharat League 2.0 हुआ Live

FAU-G Bharat League 2.0 हुआ Live

FAU-G Gaming News: भारत के लोकप्रिय मोबाइल गेम FAU-G का ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट Bharat League 2.0 अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है। यह

Don't Miss