Dream11, MPL और Zupee ने बंद किए पैसे वाले गेम

4 mins read
379 views
Dream11, MPL और Zupee ने बंद किए पैसे वाले गेम
August 22, 2025

MPL ने कहा है कि अब उसके प्लेटफॉर्म पर कोई भी पैसे वाला गेम नहीं होगा। खिलाड़ी अब नए पैसे नहीं डाल सकेंगे लेकिन जो बैलेंस है उसे आसानी से निकाल पाएंगे।

online gaming Ban: भारत में ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया तेजी से बढ़ रही थी। लाखों लोग हर दिन मोबाइल पर गेम खेलकर पैसे जीत रहे थे लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव आया है। संसद ने Promotion and Regulation of Online Gaming Bill 2025 पास कर दिया है। इस कानून के बाद भारत में किसी भी तरह के ऑनलाइन पैसे वाले गेम्स पर बैन लगा दिया गया है।

कंपनियों का कदम

  • MPL ने कहा है कि अब उसके प्लेटफॉर्म पर कोई भी पैसे वाला गेम नहीं होगा। खिलाड़ी अब नए पैसे नहीं डाल सकेंगे लेकिन जो बैलेंस है उसे आसानी से निकाल पाएंगे।
  • Dream11 ने भी अपने कर्मचारियों को बताया कि अब पेड कॉन्टेस्ट को जारी रखने का कोई कानूनी रास्ता नहीं है इसलिए सभी पैसे वाले गेम्स तुरंत बंद कर दिए गए।
  • Zupee Ludo ने भी पेड गेम बंद करने का ऐलान किया। हालांकि, फ्री गेम जैसे Ludo Supreme, Ludo Turbo, Snakes & Ladders और Trump Card Mania पहले की तरह चलते रहेंगे।

READ MORE: Dream11 से Dhoni तक, गेमिंग विज्ञापनों पर लटक गई तलवार

सरकार का ऑर्डर… अब इस राज्य में नहीं खेल सकेंगे ऑनलाइन गेम

खिलाड़ियों और इंडस्ट्री पर असर

भारत का ऑनलाइन गेमिंग बाजार बहुत बड़ा है और इसमें सबसे ज्यादा कमाई पैसे वाले गेम्स से होती थी लेकिन अब यह पूरी तरह रुक गया है। लाखों खिलाड़ी, जो रोजाना ऐसे गेम खेलते थे  उन्हें झटका लगा है। सरकार का कहना है कि यह कदम युवाओं की सुरक्षा के लिए जरूरी है। पैसे वाले गेम्स की वजह से कई लोग इसके लत का शिकार हो रहे थे और कर्ज में फंस जाते थे।

आगे क्या होगा?

अब सरकार eSports और सोशल गेमिंग को बढ़ावा देगी यानी लोग गेम खेल पाएंगे लेकिन इनमें पैसे का इस्तेमाल नहीं होगा। eSports को एक खेल की तरह मान्यता मिलेगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

एप्पल का टॉप AI एग्जीक्यूटिव अब मेटा के साथ
Previous Story

एप्पल का टॉप AI एग्जीक्यूटिव अब मेटा के साथ

Pennsylvania Bill: अब नेता और परिवार नहीं कर पाएंगे Crypto Trade, नया बिल पेश
Next Story

Pennsylvania Bill: अब नेता और परिवार नहीं कर पाएंगे Crypto Trade, नया बिल पेश

Latest from Gaming

Suri: The Seventh Not का PS5 ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें मजेदार Video

Suri: The Seventh Not का PS5 ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें मजेदार Video

Suri, The Seventh Note : बेंगलुरु के Tathvamasi Studios ने अपने अपकमिंग गेम Suri: The Seventh Note का पहला गेमप्ले ट्रेलर रिलीज किया है। यह गेम PS5 और PC पर आएगा और इसे Sony के India Hero Project के तहत डेवलप किया जा रहा है जो चुनिंदा भारतीय डेवलपर्स को सपोर्ट करता है।  इंडिया हेरो प्रोजेक्ट के तहत Sony द्वारा समर्थित Made-in-India गेम Suri: The Seventh Note का पहला गेमप्ले ट्रेलर रिलीज।  क्या है गेम की कहानी  गेम का सेटिंग काल्पनिक द्वीप Suri है। मुख्य किरदार Ajira अपनी मां के इलाज के लिए एक दुर्लभ फल खोजने निकलती है। द्वीप पर अजीब संगीत आधारित भ्रष्टाचार फैल गया है जो पर्यावरण और जीव–जंतुओं की गतिविधियों को बदल देता है।  गेमप्ले का तरीका  इस गेम की खासियत इसका रिदम बेस्ड गेमप्ले है। खिलाड़ी को Ajira को नियंत्रित करते हुए सही समय पर चलना, कूदना और लड़ाई करनी होती है। गेम में पारंपरिक कॉम्बैट या एक्सप्लोरेशन के बजाय प्लेटफॉर्मिंग और रिदम मैकेनिक्स पर ध्यान दिया गया है। द्वीप का वातावरण और दुश्मन संगीत की धुनों के अनुसार प्रतिक्रिया देते हैं।  PS5 के स्पेशल फीचर्स  PS5 वर्सन में Rhythm Haptics Engine नामक फीचर मिलेगा। यह ध्वनि, विजुअल्स और कंट्रोलर वाइब्रेशन को जोड़कर खिलाड़ी को संगीत का अनुभव महसूस कराता है। DualSense कंट्रोलर की हॅप्टिक्स तकनीक का इस्तेमाल करके टोन या इंटेंसिटी में बदलाव को संकेत के रूप में दिखाया जाएगा। इससे खिलाड़ी को गेम की हर धुन और इंटरेक्शन का सटीक फीडबैक मिलेगा।  इंडिया हेरो प्रोजेक्ट में सहयोग  Tathvamasi Studios पिछले एक साल से Sony के India