VivoY31d: अगर आप ऐसा Smartphone ढूंढ रहे हैं जो चार्जर की टेंशन खत्म कर दे। बजट में दमदार फीचर्स भी दे तो Vivo Y31d आपके लिए खास हो सकती है। 7200mAh की विशाल बैटरी, 50MP कैमरा और मजबूत बॉडी के साथ Vivo ने किफायती सेगमेंट में पेश किया है। तो आइए जानते हैं Vivo के इस नए मॉडल के खासियत के बारे में।
अगर आप Vivo के फैंस है और कम दाम में लंबी बैटरी और मजबूत फोन खरीदना चाहते हैं तो इस खबर पढ़ना बेहद जरूरी है…
बड़ी स्क्रीन और अधिक ब्राइटनेस
Vivo ने इस मॉडल में 6.75-इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। 720×1570 पिक्सल रेजोल्यूशन और 1,250 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलेगा। जो वीडियो देखने और सोशल मीडिया ब्राउज़िंग के लिए पर्याप्त विजिबिलिटी देती है।
दमदार परफॉर्मेंस और पर्याप्त स्टोरेज
फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 6s 4G Gen 2 चिपसेट दिया गया है, जिसे सामान्य यूज़ और मल्टीटास्किंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके साथ 6GB LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। जिससे ऐप्स तेजी से ओपन होते हैं। यूजर्स को स्टोरेज की भी चिंता नहीं रहती।
READ MORE- AI की रेस में Meta की तेज छलांग, विज्ञापन कमाई ने बढ़ाया दम
पॉवरफुल बैटरी मजबूत सॉफ्टवेयर बेस
Vivo Y31d लेटेस्ट Android 16 पर आधारित OriginOS 6 पर चलता है। नया यूज़र इंटरफेस क्लीन डिजाइन, बेहतर प्राइवेसी कंट्रोल और एनिमेशन डेली यूज़ को काफी आसान बना सकती है। साथ ही, 7,200mAh लिथियम-आयन बैटरी है और 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की मदद से बड़ी बैटरी होने के बावजूद चार्जिंग समय भी संतुलित रहता है।
READ MORE- पुराने iPhone यूजर्स के लिए अलर्ट! Apple ने iOS अपडेट्स पर लगाई रोक!
50MP कैमरा IP69+ रेटिंग
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y31d में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। जो दिन की रोशनी में शार्प और डिटेल फोटो कैप्चर कर सकता है। वहीं 2MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही, पानी, धूल मिट्टी से सुरक्षा के लिए फोन IP68, IP69 और IP69+ रेटिंग की सुविधा दी गई है।
कनेक्टिविटी और हार्डवेयर फीचर्स
फोन में 5G सपोर्ट, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.1, USB Type-C, GPS और OTG जैसे सभी जरूरी कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। Vivo Y31d का डिजाइन सिंपल लेकिन मजबूत रखा गया है। फोन की मोटाई 8.39mm है और वजन 219 ग्राम है।
कीमत को लेकर क्या है स्थिति?
फिलहाल Vivo Y31d की कीमत का आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि यह फोन Vivo की आधिकारिक वेबसाइट पर कंबोडिया और वियतनाम जैसे बाजारों में लिस्ट हो चुका है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसकी कीमत और अन्य मार्केट्स की जानकारी सामने आएगी।
