टिम कुक ने बताया Apple चीन में क्यों बनाता है iPhone?

5 mins read
78 views
Apple
April 14, 2025

एप्पल के सीईओ टिम कुक का 2024 का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बताते हैं कि एप्पल अपने ज़्यादातर उत्पाद चीन में क्यों बनाता है।

Tim Cook Video: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कई देशों पर टैरिफ बढ़ा दिया है, जबकि कुछ देशों के लिए इसे 90 दिनों तक टाल दिया गया है। हालांकि, चीन पर टैरिफ बढ़ाने का फैसला कायम रहा। इस टैरिफ वॉर के दौरान ट्रंप ने बड़ी टेक कंपनियों खासकर Apple से अपील की थी कि वह अपने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को अमेरिका में शिफ्ट करें। इस मामले में एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका में इतने बड़े लेवल पर प्रोडक्शन करना अभी आसान नहीं है। वहीं, इसी बीच Apple के CEO टिम कुक का 2024 का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बताते हैं कि Apple अपनी मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा हिस्सा चीन में ही क्यों रखता है।

चीन अब सस्ता श्रम वाला देश नहीं – टिम कुक

वीडियो में टिम कुक ने कहा कि चीन अब वो देश नहीं रहा जहां सिर्फ सस्ते मजदूर मिलते हैं। ये सोच अब पुरानी हो चुकी है। Apple चीन में इसलिए मैन्युफैक्चरिंग करता है, क्योंकि वहां स्किल्ड लेबर का अद्वितीय की बहुत बड़ी संख्या है, जो बेहद सटीकता और गुणवत्ता के साथ काम करते हैं। इसके अलावा वहां का मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी दुनिया में सबसे बेहतर है।

अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग क्यों नहीं?

Apple के CEO टिम कुक ने हाल ही में अमेरिका और चीन के बीच मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी एक अहम बात को सामने रखा है। उन्होंने बताया कि चीन की सबसे बड़ी ताकत वहां की जबरदस्त टेक्निकल स्किल्स और बड़ी संख्या में मौजूद एक्सपर्ट्स हैं, जो किसी भी टेक प्रोडक्ट को तैयार करने में बेहद अहम भूमिका निभाते हैं।

चीन बनाम अमेरिका: कहां ज्यादा स्किल्ड वर्कफोर्स?

टिम कुक ने कहा कि अगर अमेरिका में टूलिंग इंजीनियर्स की मीटिंग बुलानी हो, तो शायद एक कमरे में भी सबको इकट्ठा करना मुश्किल हो जाए, लेकिन चीन में ऐसी मीटिंग के लिए कई फुटबॉल मैदान भी कम पड़ सकते हैं। यानी कि चीन के पास तकनीकी दक्षता और कुशल श्रमिकों की बड़ी फौज है, जो किसी भी प्रोडक्ट को तेजी और क्वालिटी के साथ बना सकती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

mark Zuckerberg
Previous Story

Meta पर बड़ा संकट! क्या बिक सकता है Instagram -WhatsApp?

WhatsApp update news
Next Story

WhatsApp यूजर्स सावधान! इन यूजर्स पर सबसे ज्‍यादा खतरा

Latest from Gadgets

Don't Miss