iDay 2025: भारत की 1 ट्रिलियन डॉलर डिजिटल ड्रीम की उड़ान!

5 mins read
71 views
smartphone
April 25, 2025

भारत का एक बड़ा कदम है India Internet Day 2025, जिसे TiE Delhi-NCR ने आयोजित किया जा रहा है।

iDay 2025: जैसे-जैसे दुनिया तेजी से डिजिटल युग की ओर बढ़ रही है। वैसे-वैसे AI,  इंटरनेट और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का असर भी हर क्षेत्र में साफ दिख रहा है। भारत अब सिर्फ इस बदलाव का हिस्सा नहीं, बल्कि इसका लीडर बनने की तैयारी कर चुका है। इसी दिशा में एक बड़ा कदम है India Internet Day 2025, जिसे TiE Delhi-NCR ने आयोजित किया जा रहा है।

कहां और कब होगा आयोजन?

इस इवेंट का 14वां एडिशन 2 मई 2025 को गुरुग्राम में आयोजित होगा। इस बार का थीम है ‘India 2030: From Digital Economy to Tech Superpower’। इस इवेंट का मकसद भारत को 2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने को लेकर एक रोडमैप तैयार करना है।

भारत का बढ़ता डिजिटल सफर

आज भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। देश की GDP की तुलना में डिजिटल इकॉनमी की ग्रोथ लगभग दो गुना तेज है। उम्मीद जताई जा रही है कि 2029 तक डिजिटल सेक्टर का योगदान 20% से ज्यादा हो सकता है। 2025 तक 90 करोड़ से ज्यादा लोग इंटरनेट से जुड़ जाएंगे, खासकर ग्रामीण भारत में जहां इंटरनेट और स्मार्टफोन की पहुंच लगातार बढ़ रही है। सस्ते डेटा प्लान, स्मार्टफोन की उपलब्धता और स्थानीय लैंग्वेज में कंटेंट ने भारत को डिजिटल स्टार्टअप्स के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म बना दिया है।

iDay 2025 की खास बातें

India Internet Day 2025 सिर्फ एक कॉन्फ्रेंस नहीं है, बल्कि एक ऐसा मंच है जहां बड़ी सोच को हकीकत में बदला जाता है। इस बार iDay का मकसद है भारत को टेक्नोलॉजी की सुपरपावर बनाने के लिए साथ मिलकर काम करना। यह इवेंट एक शानदार मौका है, जहां नीति बनाने वाले, टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स, इन्वेस्टर्स और नए उद्यमी एक साथ जुटेंगे। सभी मिलकर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे, और भारत की डिजिटल तरक्की को और तेज करने के लिए नए रास्ते तलाशेंगे।

आप iDay 2025 को क्यों मिस नहीं कर सकते?

  • अपने स्टार्टअप को 50 से ज्यादा टॉप निवेशकों के सामने पेश करें।
  • देश और दुनिया के लीडिंग टेक्नोलॉजी लीडर्स से सीखने का मौका।
  • ऐसे उद्यमियों की कहानियां सुनें जिन्होंने अपने बिजनेस को जीरो से हीरो बनाया।
  • इनवेस्टर्स और पॉलिसी मेकर से सीधे जुड़ने का मौका।
  • AI, 5G, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और आने वाले आने वाले ट्रेंड्स।
  • India Internet Day Awards 2025 में स्टार्टअप जगत के चमकते सितारों का सम्मान

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google Pixel 7a battery
Previous Story

Google लाया ऑफर, Free में बदलें पुराने स्मार्टफोन की बैटरी!

ChatGPT
Next Story

Deep Research टूल का हल्का वर्जन लॉन्च, ChatGPT यूजर्स करेंगे FREE यूज

Latest from Gadgets

Don't Miss