Digital Detox के लिए लॉन्च हुआ खास फोन, जानें कीमत और फीचर्स

4 mins read
525 views
Light Phone 3 price
April 9, 2025

Light Phone 3 एक साधारण लेकिन दमदार स्मार्टफोन है जिसे उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो सोशल मीडिया से दूर रहना चाहते हैं।

Light Phone 3 : अगर आप डिजिटल डिटॉक्स की खोज कर रहे हैं और सोशल मीडिया से दूर रहकर शांत और फोकस्ड लाइफ चाहते हैं, तो आपके लिए एक नया LightPhone 3 लॉन्च हुआ है। यह फोन खासतौर पर ऐसे यूजर्स के लिए बनाया गया है, जो स्मार्टफोन के जरूरी फीचर्स का इस्तेमाल तो करना चाहते हैं, लेकिन सोशल मीडिया और नोटिफिकेशन के जाल से बचना चाहते हैं।

Lite Phone 3 की मुख्य विशेषताएं

  • Display: 92 इंच AMOLED स्क्रीन (1080×1240 पिक्सल)
  • Processor: क्वालकॉम SM4450 चिपसेट
  • RAM/Storage: 6GBRAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज
  • Rear camera: 50MP (12MP आउटपुट)
  • Front camera: 8MP
  • Operating system: लाइटओएस (थर्ड पार्टी ऐप के बिना)
  • Battery: 1800mAh
  • Connectivity: 5G सपोर्ट, ब्लूटूथ 5, GPS, NFC, USB टाइप-C
  • Additional features: IP54 रेटिंग, फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, डुअल माइक्रोफोन

क्या है इस फोन की खासियत?

Light Phone 3 में सिर्फ जरूरी फीचर्स ही दिए गए हैं। जैसे कॉल, मैसेज, अलार्म, म्यूजिक, पॉडकास्ट, कैलेंडर, कैलकुलेटर और डायरेक्शन। इस फोन में न तो सोशल मीडिया मिलेगा, न ब्राउज़र, और न ही कोई थर्ड पार्टी ऐप। यानी ध्यान भटकाने वाली चीज़ों से पूरी तरह मुक्ति। फोन का डिजाइन भी इसकी फिलॉसफी को फॉलो करता है। सिंपल, एलिगेंट और टिकाऊ। इसे रिसाइकल प्लास्टिक से बनाया गया है, जो इसे पर्यावरण के लिहाज से भी एक बेहतर विकल्प बनाता है।

कीमत और उपलब्धता

Light Phone 3 अमेरिका में लॉन्च हो चुका है। इसकी कीमत, लगभग 68,000 रखी गई है, लेकिन फिलहाल इसे लिमिटेड टाइम के लिए करीब 52,000 में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। अगर आप टेक्नोलॉजी से थोड़ा फासला बनाना चाहते हैं और फिर भी जुड़े रहना चाहते हैं, तो Light Phone 3 एक बेहतरीन साथी साबित हो सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Krafton allegation
Previous Story

BGMI यूजर्स सावधान! आपका डेटा हो रहा लीक

Elon Musk networth
Next Story

Video: Elon Musk गेमिंग के दौरान हए ट्रोल, गुस्से में बंद की लाइव स्ट्रीम

Latest from Gadgets

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

iPhone 17 Series: Apple ने अपनी सबसे पतली और हल्की iPhone, iPhone Air, का उत्पादन घटाने का निर्णय लिया है रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद से कम बिक्री के कारण iPhone Air का उत्पादन अब लगभग ‘समाप्ति स्तर’ तक पहुंच गया है। हालांकि, Apple ने अपनी iPhone17 सीरीज के कुल उत्पादन को लगभग 85 से 90 मिलियन यूनिट पर बनाए
Samsung-ने-पेश-किया-नया-Galaxy-XR

Samsung ने पेश किया नया Galaxy XR, जानें इसके फीचर

Samsung AI Headset: Samsung ने अपने नए Galaxy XR हेडसेट को लॉन्च किया है। यह एक AI Native XR डिवाइस है जो AI, एक्सटेंडेड रियलिटी और पावरफुल हार्डवेयर का मेल है। इसका उद्देश्य यूजर्स को सहज और इमर्सिव अनुभव देना है।  Samsung , Google और Qualcomm ने मिलकर Galaxy XR बनाया, जो AI-पावर्ड गेमिंग, 3D कंटेंट और XR ऐप्स के लिए नया अनुभव देता है।  विकास और टेक्नोलॉजी  Galaxy XR को Samsung ने Google और Qualcomm के साथ मिलकर विकसित किया है। यह पहला डिवाइस है जो Android XR प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे गेमिंग, रोजमर्रा के काम और प्रोफेशनल एप्लिकेशन के लिए AI कंपैनियन के रूप में तैयार किया गया है।  उपलब्धता  हेडसेट अब अमेरिका और कोरिया में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह Samsung की उस योजना का हिस्सा है जिसमें AI और XR को मिलाकर डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाया जा रहा है।  मल्टीमॉडल AI  Galaxy XR में Gemini AI शामिल है। यह वॉइस, विजन और जेस्चर के जरिए यूजर्स के साथ सहज बातचीत करता है। यूजर्स आसानी से कंटेंट देख सकते हैं, टास्क मैनेज कर सकते हैं और अपने आस–पास की जानकारी पा सकते हैं। AI के साथ हेडसेट मानव जैसी बातचीत और समझ देता है।  READ MORE: Android पर भी चलेगा Gemini, Google Docs में मिलेगी AI की मदद! 

Don't Miss