Light Phone 3 एक साधारण लेकिन दमदार स्मार्टफोन है जिसे उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो सोशल मीडिया से दूर रहना चाहते हैं।
Light Phone 3 : अगर आप डिजिटल डिटॉक्स की खोज कर रहे हैं और सोशल मीडिया से दूर रहकर शांत और फोकस्ड लाइफ चाहते हैं, तो आपके लिए एक नया LightPhone 3 लॉन्च हुआ है। यह फोन खासतौर पर ऐसे यूजर्स के लिए बनाया गया है, जो स्मार्टफोन के जरूरी फीचर्स का इस्तेमाल तो करना चाहते हैं, लेकिन सोशल मीडिया और नोटिफिकेशन के जाल से बचना चाहते हैं।
Lite Phone 3 की मुख्य विशेषताएं
- Display: 92 इंच AMOLED स्क्रीन (1080×1240 पिक्सल)
- Processor: क्वालकॉम SM4450 चिपसेट
- RAM/Storage: 6GBRAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज
- Rear camera: 50MP (12MP आउटपुट)
- Front camera: 8MP
- Operating system: लाइटओएस (थर्ड पार्टी ऐप के बिना)
- Battery: 1800mAh
- Connectivity: 5G सपोर्ट, ब्लूटूथ 5, GPS, NFC, USB टाइप-C
- Additional features: IP54 रेटिंग, फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, डुअल माइक्रोफोन
क्या है इस फोन की खासियत?
Light Phone 3 में सिर्फ जरूरी फीचर्स ही दिए गए हैं। जैसे कॉल, मैसेज, अलार्म, म्यूजिक, पॉडकास्ट, कैलेंडर, कैलकुलेटर और डायरेक्शन। इस फोन में न तो सोशल मीडिया मिलेगा, न ब्राउज़र, और न ही कोई थर्ड पार्टी ऐप। यानी ध्यान भटकाने वाली चीज़ों से पूरी तरह मुक्ति। फोन का डिजाइन भी इसकी फिलॉसफी को फॉलो करता है। सिंपल, एलिगेंट और टिकाऊ। इसे रिसाइकल प्लास्टिक से बनाया गया है, जो इसे पर्यावरण के लिहाज से भी एक बेहतर विकल्प बनाता है।
कीमत और उपलब्धता
Light Phone 3 अमेरिका में लॉन्च हो चुका है। इसकी कीमत, लगभग 68,000 रखी गई है, लेकिन फिलहाल इसे लिमिटेड टाइम के लिए करीब 52,000 में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। अगर आप टेक्नोलॉजी से थोड़ा फासला बनाना चाहते हैं और फिर भी जुड़े रहना चाहते हैं, तो Light Phone 3 एक बेहतरीन साथी साबित हो सकता है।