Sony का Pulse Elevate पहला पोर्टेबल गेमिंग स्पीकर है। इसमें क्लियर साउंड, बिल्ट–इन माइक्रोफोन और आसान कनेक्शन के साथ हाई क्वालिटी गेमिंग का अनुभव मिलेगा।
Sony Pulse Elevate: Sony ने हाल ही में Pulse Elevate वायरलेस स्पीकर्स पेश किया है। इन स्पीकर्स को खासतौर पर गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है। ये स्पीकर्स PS5, PC, Mac, PlayStation Portal और स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकते हैं। इन स्पीकर्स का उद्देश्य गेम का ऑडियो बिल्कुल रीयल टाइम और बेहद कम डिले के साथ देना है जिससे गेमिंग का अनुभव और भी ज्यादा अच्छा हो।
Pulse Elevate की खासियत
Pulse Elevate में प्लेनर मैग्नेटिक ड्राइवर्स लगे हैं जो हर फ्रीक्वेंसी पर साफ और डिटेल्ड साउंड देने में मदद करते हैं। खासकर PS5 पर जो Tempest 3D AudioTech सपोर्ट करता है इनका असर और बेहतर दिखाई देता है। हर स्पीकर में बिल्ट–इन वूफर है जो साउंड को अधिक जीवंत करता है।
मल्टी–डिवाइस सपोर्ट और माइक्रोफोन
ये स्पीकर्स मल्टी डिवाइस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं जिससे आप PS5, PC और मोबाइल डिवाइस एक साथ जोड़ सकते हैं। इनमें बिल्ट इन माइक्रोफोन है जिसमें AI नॉइज रिडक्शन तकनीक लगी है। इसमें बैकग्राउंड शोर को हटाकर वॉयस चैट साफ और स्पष्ट हो जाती है।
READ MORE: Bain की चेतावनी: AI कंपनियों की बढ़ती खर्चीली दुनिया
पोर्टेबिलिटी और डिजाइन
Pulse Elevate पोर्टेबल हैं और रिचार्जेबल बैटरी के साथ आते हैं। इनके साथ चार्जिंग डॉक भी मिलता है जिससे इन्हें आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। स्पीकर्स को डेस्क पर बेहतर प्लेसमेंट के लिए हॉरिजॉन्टल या वर्टिकल दोनों तरह से रखा जा सकता है।
कनेक्टिविटी और नियंत्रण
USB-C अडैप्टर के साथ ये स्पीकर्स आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं। यूजर PS5 या PC पर वॉल्यूम, EQ, साइडटोन और माइक म्यूट सेटिंग्स को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।
READ MORE: Google Play Store में Gemini AI अपडेट्स से मिलेगा स्मार्ट अनुभव
रिलीज और कीमत
Pulse Elevate को सोनी ने अपने State of Play इवेंट में पेश किया है। लॉन्च डेट फिलहाल घोषित नहीं हुई है लेकिन जल्द ही ये गेमर्स के लिए उपलब्ध होंगे। Pulse Elevate स्पीकर्स गेम लवर्स के लिए लो लेटेंसी साउंड, मल्टी डिवाइस सपोर्ट और पोर्टेबिलिटी का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करते हैं जो गेमिंग अनुभव को नई ऊंचाई पर ले जाता है।