भारत में स्मार्टफोन मार्केट की ताजा रिपोर्ट से साफ है कि कुछ कंपनियों ने अच्छी ग्रोथ हासिल की है, जबकि कुछ की पकड़ कमजोर हुई है। 2024 की पहली तिमाही में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
Smartphone Sale Drop In Indian Market: भारत में स्मार्टफोन की मांग में भारी गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के बावजूद भारतीय मार्केट में चीनी ब्रांड Vivo ने शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने इस तिमाही में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन भारत में शिप किए हैं और 22% मार्केट शेयर के साथ टॉप पर पहुंच गई है। पिछले साल इसी समय Vivo का मार्केट शेयर 19% था। वहीं, दूसरी तरफ भारत का सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड रहने वाली Xiaomi की स्थिति लगातार कमजोर हो रही है। अब इसका मार्केट शेयर घटकर सिर्फ 13% रह गया है, जिससे यह टॉप ब्रांड की रेस से काफी पीछे हो गया है।
भारतीय मार्केट में भारी गिरावट
भारतीय मार्केट में शिपमेंट भी धीमी रही। साल की पहली तिमाही में भारत में नए डिवाइस भी बेहद कम लॉन्च हुए हैं, जिसकी वजह से इसका सीधा असर इंडियन मार्केट पर पड़ा है। बता दें कि स्मार्टफोन शिपमेंट में करीब 7% की गिरावट देखी गई है।
Vivo बना मार्केट लीडर
Vivo ने इस तिमाही में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन भारत में बेचे और 22% मार्केट शेयर के साथ नंबर 1 ब्रांड बन गया है। पिछले साल इसी तिमाही में इसका मार्केट शेयर 19% था, यानी कंपनी ने अच्छी बढ़त हासिल की है। वहीं, दूसरे नंबर पर Samsung रहा, जिसने 17% शेयर के साथ बाज़ार में अपनी जगह बनाई। तीसरे नंबर पर रहा Oppo, जिसका मार्केट शेयर 15% रहा।
Xiaomi को बड़ा झटका
कभी टॉप ब्रांड रहने वाला Xiaomi अब पीछे छूटता दिख रहा है। पिछले साल, जहां इसका मार्केट शेयर 19% था, वहीं इस साल घटकर 13% रह गया है। इसके चलते Xiaomi अब चौथे नंबर पर पहुंच गया है। Realme ने थोड़ा सुधार दिखाया है। पिछले साल 10% के मुकाबले इस बार उसका मार्केट शेयर 11% हो गया है, और यह पांचवें नंबर पर बनी हुई है।
Apple और अन्य ब्रांड्स की शानदार ग्रोथ
प्रीमियम सेगमेंट में Apple का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। iPhone की मांग बढ़ने से कंपनी को 29% सालाना ग्रोथ मिली है और प्रीमियम मार्केट में उसका हिस्सा 26% रहा है। वहीं, Nothing ने भी चौंकाने वाली ग्रोथ दिखाई है। लंदन बेस्ड इस कंपनी ने 156% सालाना ग्रोथ हासिल की है। Motorola ने भी मार्केट में वापसी के संकेत दिए हैं और 59% ग्रोथ दर्ज की है।