इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स पहले से अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आप Oppo Support App या HeyTap Cloud का यूज कर सकते हैं।
OPPO Service Day 2025: Oppo ने यूजर्स के लिए खास रिपेयर ऑफर शुरू किया है। इस ऑफर में यूजर को पार्ट्स की रिप्लेसमेंट पर अच्छे डिस्काउंट मिलेंगे। इसके अलावा, यूजर्स को मुफ्त में प्रोटेक्टिव फिल्म, बैक कवर, फोन सैनिटाइजेशन और सॉफ्टवेयर अपडेट भी दिए जाएंगे। यह ऑफर सभी Oppo सर्विस सेंटर्स पर मौजूद है।
Oppo Service Day की जानकारी
यूजर्स को यह ऑफर सिर्फ 11 अगस्त को मिलेगा। इस दिन यूजर्स किसी भी Oppo सर्विस सेंटर में जाकर फोन की रिपेयरिंग कम दाम में करवा सकते हैं। बता दें कि यह ऑफर Oppo की Reno, A, K, F और Find सीरीज के सभी मॉडलों के लिए वैलिड है। Oppo हर महीने की 11 तारीख को Oppo Service Day मनाता है।
क्या-क्या मिलेंगे स्पेशल ऑफर्स
- मेनबोर्ड और बैटरी रिपेयर पर 30% तक छूट
- डिस्प्ले बदलने पर 20% तक छूट
- टूटा बैक कवर बदलवाने पर 30% तक छूट
- मुफ्त प्रोटेक्टिव फिल्म और बैक कवर मिलेगा
- मुफ्त सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा
- मुफ्त फोन सैनिटाइजेशन मिलेगा
https://hindi.analyticsinsight.net/gadgets/these-smartphones-highest-radiation-can-damage-the-brain/
सर्विस बुकिंग कैसे करें?
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स पहले से अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आप Oppo Support App या HeyTap Cloud का यूज कर सकते हैं। इन ऐप्स में छोटी समस्याओं के हल के लिए आसान गाइड भी मौजूद है।