OPPO Find X9 सीरीज लॉन्च: Hasselblad कैमरा और दमदार बैटरी के साथ नई फ्लैगशिप

4 mins read
28 views
OPPO Find X9 सीरीज लॉन्च: Hasselblad कैमरा और दमदार बैटरी के साथ नई फ्लैगशिप
September 23, 2025

OPPO Find X9 : OPPO ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि उसकी नई Find X9 सीरीज जल्द ही ग्लोबली लॉन्च होगी। यह सीरीज MediaTek के Dimensity 9500 प्रोसेसर से लैस होगी, जो तीसरी पीढ़ी की All-Big-Core आर्किटेक्चर पर आधारित है और प्रदर्शन तथा एफिशिएंसी दोनों में बेहतर अनुभव देगा। इस लाइनअप में Find X9 और Find X9 Pro मॉडल शामिल होने की उम्मीद है। चीन में इनकी लॉन्चिंग 16 अक्टूबर को तय की गई है, और इसके बाद ये भारत सहित अन्य देशों में उपलब्ध होंगी।

OPPO ने अपनी नई Find X9 सीरीज को पेश करने की पुष्टि कर दी है, जिसमें MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर दिया गया है। यह सीरीज 16 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होगी और बाद में अन्य देशों में भी उपलब्ध होगी।

नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OPPO के Trinity Engine से लैस होंगे, जो शानदार प्रदर्शन और उच्च दक्षता सुनिश्चित करता है। बैटरी के मामले में Find X9 में 7,025mAh की बैटरी मिलेगी, जबकि Find X9 Pro में 7,500mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। दोनों डिवाइस में कस्टमाइज्ड कूलिंग सिस्टम होगा, जिससे लंबे समय तक स्थिर प्रदर्शन संभव हो सके।

Read More: PUBG Mobile 4.0 अपडेट: Spooky Soiree मोड और नए हथियारों के साथ गेमिंग

इमेजिंग के मामले में OPPO ने Hasselblad के साथ सहयोग जारी रखा है। Find X9 Pro में 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। वहीं, स्टैंडर्ड Find X9 में ट्रिपल 50MP रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा शामिल होगा।

डिवाइस की टिकाऊपन की बात करें तो दोनों फोन IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ आएंगे, जिससे ये 1.5 मीटर पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकेंगे।

इसके अलावा, OPPO Find X9 सीरीज ColorOS 16 के साथ लॉन्च होगी, जो एंड्रॉइड 16 पर आधारित है। इस इंटरफेस में नए फीचर्स और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा। कुल मिलाकर, यह सीरीज प्रदर्शन, कैमरा और बैटरी लाइफ के मामले में एक शानदार अपग्रेड पेश करती नजर आ रही है और स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए एक रोमांचक विकल्प साबित होगी।

Read More: Trump Mobile: Trump का ‘Made in USA’ फोन निकला Chinese? देखें सबूत!

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Huawei की 3 साल की रणनीति, AI चिप्स में Nvidia को पछाड़ने की तैयारी

Next Story

Synthetix लॉन्च करेगा पहला परपेचुअल DEX, 1 मिलियन डॉलर की प्रतियोगिता का ऐलान

Latest from Gadgets

Don't Miss