Meta ने भारत में Ray-Ban स्मार्ट ग्लास लॉन्च किया है। यूजर बिना छुए इस ग्लास का इस्तेमाल कर सकते हैं। वे वॉयस कमांड दे सकते हैं।
Ray-Ban Smart Glasses: अब आपके चश्मे सिर्फ देखने के लिए नहीं रहेंगे, बल्कि स्मार्ट भी होंगे क्योंकि Meta और Ray-Ban की पार्टनरशिप में बने Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेस भारत में लॉन्च हो चुके हैं। ये चश्मे दिखने में तो स्टाइलिश हैं ही, साथ ही इनमें कई स्मार्ट फीचर्स भी मौजूद हैं।
क्या खास है इन स्मार्ट चश्मों में?
ये चश्मे Ray-Ban के क्लासिक वेफेरर और स्काईलर स्टाइल में आते हैं। फिलहाल, फ्रेम दो साइज में हैं स्टैंडर्ड और लार्ज। इसमें आपको सनग्लास, क्लियर और पोलराइज्ड लेंस का ऑप्शन मिलता है। चश्में में 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है, जिससे आप 1080p क्वालिटी में 60 सेकेंड तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। चश्मे में ओपन-ईयर स्पीकर्स और 5 माइक्रोफोन लगे हैं, जिससे कॉलिंग करना और आवाज सुनना बहुत आसान हो जाता है। आप इसमें वॉइस कमांड से Meta AI से बात कर सकते हैं और रीयल-टाइम जानकारी पा सकते हैं। इसके अलावा यह स्मार्ट ग्लास अंग्रेजी, फ्रेंच, इटालियन और स्पेनिश भाषाओं में ट्रांसलेट भी कर सकता है।
अब Instagram भी आपके चश्मों में
आने वाले समय में Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेस में एक और शानदार फीचर जुड़ने वाला है। Meta ने खुद बताया है कि जल्द ही इन चश्मों से सीधे Instagram पर मैसेज भेजना, फोटो शेयर करना और ऑडियो/वीडियो कॉल करना मुमकिन होगा।
कनेक्टिविटी और ऐप सपोर्ट
- ये स्मार्ट ग्लासेस iOS और Android दोनों से Bluetooth और Wi-Fi के जरिए आसानी से कनेक्ट हो जाएंगे।
- अभी ये सिर्फ WhatsApp और Messenger को सपोर्ट करते हैं। आने वाले समय में इसमें Instagram भी स्पोर्ट करेगा।
- चश्मा पहने-पहने ही आप अपने दोस्तों से जुड़े रह सकेंगे, वो भी बिना फोन छुए।
बैटरी और चार्जिंग
- एक बार चार्ज करने पर इनकी बैटरी 4 घंटे तक चलती है।
- आप इन्हें कुल 36 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Meta View और Meta AI ऐप्स की मदद से आप अपने कंटेंट को मैनेज कर सकते हैं।
- आप AI से बातचीत कर सकते हैं और अपनी फोटोज़ को AI के जरिए एडिट भी कर सकते हैं।
भारत में कीमत और उपलब्धता
Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेस की शुरुआती कीमत 29,900 रुपये रखी गई है। ये अभी भारत में प्री-ऑर्डर के लिए मौजूद हैं। अगर आप फैशन और टेक्नोलॉजी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन चाहते हैं, तो ये स्मार्ट ग्लासेस आपके लिए हैं। अब सिर्फ देखने के लिए नहीं, बल्कि दुनिया से जुड़ने के लिए भी ये चश्मा पहनिए।