Ray-Ban Meta Glasses जिसे EssilorLuxottica के सहयोग से बनाया गया है, जिसकी कीमत अमेरिका में करीब 25,000 है। इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है।
Meta Ray Ban Glasses: अगर आप भी स्मार्ट चश्मे के शौकीन हैं और Meta के Ray-Ban चश्मे का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तो आपके लिए गुड न्यूज है। Meta ने ऑफिशियल ऐलान किया है कि Ray-Ban Meta Glasses जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाएंगे। अब तक ये स्मार्ट चश्मा अमेरिका और कुछ चुनिंदा देशों में ही मौजूद थे, लेकिन अब कंपनी इन्हें भारत, मैक्सिको और यूएई जैसे नए बाजारों में भी लाने जा रही है।
क्या हैं इन ग्लासेस की खासियतें?
Ray-Ban Meta Glasses को Meta ने EssilorLuxottica के साथ मिलकर डिजाइन किया है। अमेरिका में इसकी कीमत करीब 25,000 रुपये है। इस चश्मे के फीचर की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, ओपन-ईयर स्पीकर्स और इनबिल्ट माइक्रोफोन दिए गए हैं। इनकी मदद से यूजर्स चलते-फिरते फोटो खींच सकते हैं, म्यूजिक सुन सकते हैं और कॉल भी कर सकते हैं, वो भी बिना फोन निकाले।
अब मिलेगी लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा
दिसंबर 2024 में अमेरिका और कनाडा में टेस्टिंग के बाद अब Live Translation फीचर को बाकी देशों में भी लॉन्च किया जा रहा है। अब ये ग्लासेस अंग्रेजी से स्पेनिश, फ्रेंच और इटालियन में रियल टाइम ट्रांसलेशन कर सकते हैं। आपको बस कहना होगा ‘Hey Meta, start live translation’ और ये काम शुरू कर देगा।
अब आप अपने स्मार्ट चश्मे से ही Instagram पर मैसेज भेज सकते हैं, फोटो क्लिक कर सकते हैं, वीडियो और ऑडियो कॉल्स भी कर सकते हैं। जैसे कि आप बस कहिए ‘Hey Meta, send a message to Lisa on Instagram’ और मैसेज चला जाएगा।