अगर आप भी iPhone या iPad यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए है

5 mins read
58 views
अगर आप भी iPhone या iPad यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए है
May 13, 2025

भारत सरकार ने iPhone और iPad यूजर्स को अलर्ट किया है। साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने iOS और iPadOS में खामियों के बारे में चेतावनी दी है।

Google New Logo: Google ने करीब 10 साल बाद अपने लोगो आइकन में बदलाव किया है। इस बार बदलाव बहुत हल्का है, लेकिन दिखने में काफी स्मार्ट और मॉडर्न है। Google के ‘G’ वाले आइकन में अब पहले जैसे चार अलग-अलग रंगों की जगह अब सॉफ्ट ग्रेडिएंट कलर दिया गया है। अब रंग एक-दूसरे में धीरे-धीरे मिलते हुए दिखते हैं, जिससे आइकन पहले से ज्यादा साफ-सुथरा और प्रीमियम लग रहा है।

ये नया Logo कहां दिख रहा है?

  • iPhone यूजर्स को Google Search ऐप में नया लोगो दिखना शुरू हो गया है।
  • Android यूजर्स को यह आइकन 18 बीटा अपडेट के साथ देखने को मिल रहा है।
  • Google की दूसरी ऐप्स जैसे Gmail, Google Maps आदि में यह बदलाव नहीं आया है।

क्या आने वाले समय में और भी बदलाव होंगे?

हाल ही में Google ने अपने ‘G’ आइकन को नया लुक दिया है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या Google आने वाले समय में अपनी बाकी ब्रांडिंग में भी कुछ बदलाव करेगा? बता दें कि Google ने इस नए लोगो को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन ये बदलाव Google I/O 2025 से ठीक पहले आया है, जो 20 मई से शुरू हो रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में Google अपनी ब्रांडिंग को लेकर कुछ और बड़ी घोषणाएं कर सकता है।

Google Logo का सफर

2015 में Google ने अपने पुराने लोगो को बदला था और नया Product Sans फॉन्ट वाला लोगो और रंगीन ‘G’ आइकन लॉन्च किया था। इससे पहले Google का आइकन एक छोटा सफेद ‘G’ था, जो नीले बैकग्राउंड में नजर आता था। उस वक्त Google ने कहा था कि यह बदलाव इसलिए किया गया है, ताकि लोगो हर डिवाइस और स्क्रीन पर साफ और अच्छा दिखे।

यूजर्स के लिए इसका मतलब क्या है?

  • नया ‘G’ आइकन में सिर्फ डिजाइन में बदलाव है।
  • ये बदलाव Google के ऐप्स या सर्च के इस्तेमाल पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
  • यह दिखाता है कि Google अपनी ब्रांडिंग को और भी मॉडर्न और भविष्य के लिए तैयार बना रहा है।

अगर आपने अभी तक Google का नया लोगो नहीं देखा है, तो एक बार अपने ऐप्स अपडेट करके जरूर चेक करें। नया लुक और भी फ्रेश और सॉफ्ट दिखता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google Maps
Previous Story

10 साल बाद Google का दिखा नया अंदाज! जानिए क्या है नया फर्क

Operation Sindoor: भारत के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने वाले लोगों की हुई पहचान
Next Story

Operation Sindoor: भारत के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने वाले लोगों की हुई पहचान

Latest from Cybersecurity

Don't Miss