Google Gemini को सभी डिवाइस में जोड़ा गया है और सिक्योरिटी फीचर्स को और बेहतर बनाया गया है। Android 16 के साथ Wear OS 6 में भी नए डिजाइन और कई सुधार किए हैं।
Google I/O 2025: Google ने हाल ही में ‘द एंड्रॉयड शो: I/O Edition’ में Android 16 और उससे जुड़े नए फीचर्स की झलक दिखाए गए। ये शो Google I/O 2025 से पहले हुआ, जिसमें Android के आने वाले अपडेट्स को बताया गया है। Android 16 के साथ Wear OS 6 में भी नए डिजाइन और कई सुधार किए हैं। इसके अलावा, Google Gemini को सभी डिवाइस में जोड़ा गया है और सिक्योरिटी फीचर्स को और बेहतर बनाया गया है।
सुरक्षा का नया स्तर Advanced Protection
सबसे खास फीचर है Advanced Protection, जो आपके फोन की सुरक्षा को एक नए स्तर पर ले जाएगा। इसमें सुरक्षा लॉग्स क्लाउड में सुरक्षित रखे जाएंगे, USB कनेक्शन से बचाव होगा, असुरक्षित WIFI नेटवर्क से ऑटोमैटिक कनेक्शन बंद करने का ऑप्शन मिलेगा और स्कैम डिटेक्शन भी अब फोन ऐप से जुड़ जाएगा।
Find My Device और हुआ सेफ
इसके अलावा, Find My Device का नाम बदलकर Find Hub कर दिया गया है। इसमें अब सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी शामिल है, जिससे बिना मोबाइल नेटवर्क वाले इलाकों में भी अपने फोन या दोस्तों-परिवार के डिवाइस को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। ये फीचर सुरक्षा और कनेक्टिविटी दोनों को बढ़ाएगा।
Gemini अब Android Auto और Wear OS पर भी
Google ने अपने पावरफुल AI Gemini को अब Android Auto और Wear OS में भी शामिल कर दिया है। यानी अब यूजर्स को स्मार्ट सजेशन और वॉइस असिस्टेंट की सुविधाएं गाड़ी चलाते समय या स्मार्टवॉच पर भी मिलेंगी। इससे आपका रोज का टेक्नोलॉजी इस्तेमाल और भी आसान और स्मार्ट हो जाएगा। अब बात करें लुक और डिजाइन की तो Android 16 और Wear OS 6 में Google ने इंटरफेस को पहले से ज्यादा कस्टमाइजेबल और विजुअली अपीलिंग बना दिया है।
ये हैं कुछ खास बदलाव
- जब आप नोटिफिकेशन हटाएंगे तो बाकी नोटिफिकेशन में हल्का एनिमेशन दिखेगा।
- एप बंद करने पर स्क्रीन का बैकग्राउंड थोड़ा ब्लर हो जाएगा, जिससे एक खूबसूरत विजुअल इफेक्ट मिलेगा।
- डायनामिक कलर थीम, बेहतर रेस्पॉन्सिव एलिमेंट्स और नई टाइपोग्राफी से इंटरफेस अब ज्यादा मॉडर्न और यूजर-फ्रेंडली लगेगा।
- कुल मिलाकर, Android 16 और Wear OS 6 सिर्फ फीचर्स में नहीं, बल्कि लुक और एक्सपीरियंस में भी एक बड़ा अपग्रेड लेकर आए हैं।