Google का नया कमाल! स्क्रीन दिखाओ और पाओ जवाब

4 mins read
74 views
Gemini Live
March 24, 2025

Google जल्द ही Pixel और Galaxy S25 सीरीज के यूजर्स को Share Live with Screen button देने जा रहा है, जिससे आपको काफी मदद मिलेगी।

Gemini Live screen sharing : Google ने MWC 2025 में अपने Gemini Live असिस्टेंट के लिए एक खास फीचर की घोषणा की थी, जिसे अब रोल आउट किया गया है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अपने डिवाइस की स्क्रीन को Gemini के साथ लाइव शेयर कर सकते हैं। इससे AI असिस्टेंट स्क्रीन पर दिख रहे कंटेंट को समझेगा और तुरंत रियल टाइम में सवालों के जवाब देगा। यह फीचर यूजर्स को ज्यादा इंटरएक्टिव और पर्सनल असिस्टेंट का अनुभव देगा।

कैसे मिलेगा यह फीचर?

कुछ यूजर्स को अपने Android डिवाइस पर Share live with Screen नाम का बटन दिख रहा है। खासकर Xiaomi जैसे ब्रांड्स पर इसे सबसे पहले देखा गया है। इस फीचर को 9to5Google की रिपोर्ट और Reddit यूजर्स की पोस्ट में कंफर्म किया गया है। इस फीचर के बारे में बताते हुए यूजर ने एक वीडियो भी शेयर किया है कि यह फीचर कैसे काम करता है।

जल्द मिलेगा Gemini Live का नया फीचर

Google ने MWC 2025 में घोषणा की थी कि Gemini Live में स्क्रीन-शेयरिंग और लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे नए फीचर्स जल्द ही Android डिवाइस पर रोल आउट किए जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फीचर्स इस महीने के अंत तक Google One AI प्रीमियम प्लान के यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

किन डिवाइस को मिलेगा पहले एक्सेस?

Google ने इस साल जनवरी में बताया था कि शुरुआत में ये नए फीचर्स Google Pixel और Samsung Galaxy S25 सीरीज के यूजर्स को मिलेंगे। फिलहाल, Gemini Live के नए फीचर्स सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइस पर ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं। Apple iPhone यूजर्स के लिए Google ने अभी तक कोई ऑफिशियल टाइमलाइन शेयर नहीं की है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही iPhone यूजर्स को भी ये फीचर देखने को मिलेगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Youtube video
Previous Story

YouTube पर इस आसान ट्रिक से करें फटाफट प्लेलिस्ट तैयार

OpenAI
Next Story

ChatGPT के ज्यादा यूज से लोग हो रहे मेंटल हेल्थ के शिकार?

Latest from Artificial Intelligence

Instagram Reels

Meta का नया AI टूल, ब्रांड्स की सेल्स बढ़ाने में करेगा मदद

ब्रांड्स को Meta के क्रिएटर डिस्कवरी और कंटेंट अनुशंसा टूल तक पहुंच प्राप्त होगी। सके अतिरिक्त, नए क्रिएटर Instagram के क्रिएटर मार्केटप्लेस पर जाकर

Don't Miss