Google AI Smart Glasses: Google ने घोषणा की है कि वह 2026 में अपनी पहली AI स्मार्ट ग्लासेज लॉन्च करेगा। यह जानकारी कंपनी ने The Android Show: XR Edition में दी, जहां Google ने अपने XR इकोसिस्टम के अपडेट और आने वाले डिवाइसों की झलक साझा की। Google ने बताया कि वह Samsung, Gentle Monster और Warby Parker के साथ मिलकर हल्की और स्टाइलिश ग्लासेज डिजाइन कर रहा है, जिन्हें पूरे दिन आराम से पहना जा सके।
Google 2026 में लॉन्च करेगा AI स्मार्ट ग्लासेज। इसमें स्क्रीन फ्री AI ग्लासेज और डिस्प्ले AI ग्लासेज दो मॉडल होंगे, जो डेली यूज में आसानी से इस्तेमाल हो सकेंगे।
दो तरह की AI ग्लासेज
Google के अनुसार इन ग्लासेज के दो मॉडल होंगे
AI ग्लासेज
- बिल्ट-इन स्पीकर्स, माइक्रोफोन और कैमरा।
- यूजर Gemini AI से नेचुरली बातचीत कर सकेंगे, फोटो ले सकेंगे और मदद ले सकेंगे, बिना डिस्प्ले के।
Display AI ग्लासेज
- इन-लेंस डिस्प्ले, जो रियल-टाइम जानकारी निजी तौर पर दिखाएगा।
- टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, लाइव ट्रांसलेशन कैप्शन और अन्य ओवरले सीधे यूजर की नजर में दिखेंगे।
The Android Show is back with a special XR Edition!
Join us on December 8 at 10 AM PT to learn about XR across form factors, including: glasses, headsets, and everything in between.
— Android Developers (@AndroidDev) December 2, 2025
डेली लाइफ में आसान इंटीग्रेशन
Google का कहना है कि ये ग्लासेज रोजमर्रा की जिंदगी में आसानी से इस्तेमाल हो सकें। स्मार्ट ग्लासेज AI की मदद से हैंड्स-फ्री असिस्टेंस देंगे। जैसे महत्वपूर्ण चीजें याद रखना या आसपास की जानकारी प्राप्त करना। ट्रांसलेशन फीचर के जरिए बेहतर कम्युनिकेशन भी संभव होगा।
READ MORE: Samsung ने उड़ाया Apple का मजाक, iPhone 17 को लेकर कही ये बात
XR इकोसिस्टम का विस्तार
Google ने बताया कि AI और XR हार्डवेयर को यूज़र की लाइफस्टाइल में नेचुरली फिट होना चाहिए। कंपनी ने स्टाइल, वजन और इमर्सिव अनुभव में संतुलन बनाने के लिए कई फॉर्म फैक्टर्स तैयार किए हैं। ये ग्लासेज Android XR इकोसिस्टम का हिस्सा होंगे, जिसमें पहले से Samsung Galaxy XR हेडसेट और आने वाले Project Aura जैसे डिवाइस शामिल हैं।
READ MORE: Samsung Galaxy S26 में Bixby को मिलेगा बड़ा AI अपडेट
डेवलपमेंट और साझेदार
लॉन्च की तैयारी के लिए Google ने Android XR SDK का Developer Preview 3 जारी किया है। इससे डेवलपर्स को ऑगमेंटेड एक्सपीरियंस बनाने के लिए टूल्स और APIs तक पहुंच मिलेगी। शुरुआती पार्टनर्स में Uber और GetYourGuide शामिल हैं।
