Elon Musk के हाथ में दिखा यह स्मार्टफोन क्यों कर रहा ट्रेंड?

4 mins read
126 views
Elon Musk के हाथ में दिखा यह स्मार्टफोन क्यों कर रहा ट्रेंड?
April 23, 2025

एलन मस्क को iPhone 16 Pro का यूज करते देखा गया, जो आश्चर्यजनक है, क्योंकि उन्होंने पहले Apple और OpenAI के बीच साझेदारी पर कड़ी आपत्ति जताई थी।

Elon Musk Smartphone: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क हमेशा किसी न किसी कारण चर्चा में बने रहते हैं। ऐसे में उनके चाहने वालों के मन में ये सवाल हमेशा आता है कि वह कौन सा स्मार्टफोन यूज करते हैं। हाल ही में इसका खुलासा हो गया है कि एलन मस्क कौन सा फोन यूज करते हैं। मस्क को डोनाल्ड ट्रंप की शपथग्रहण समारोह में iPhone 16 Pro का यूज करते हुए देखा गया था। बता दें कि एलन मस्क Tesla, SpaceX और X जैसी दिग्गज कंपनियों के मालिक हैं।

Elon Musk के हाथ में दिखा iPhone 16 Pro

डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के मौके पर अमेरिका में आयोजित एक खास चर्च सेवा में टेक दुनिया की बड़ी हस्तियां एक साथ नजर आईं थी। इस मौके पर एलन मस्क, सुंदर पिचाई, मार्क जुकरबर्ग, जेफ बेजोस और टिम कुक जैसे दिग्गज भी मौजूद थे। इस दौरान जहां Google के CEO सुंदर पिचाई Pixel 9 सीरीज के फोन के साथ नजर आए,  तो वहीं एलन मस्क के हाथ में चमचमाता हुआ iPhone 16 Pro ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

एलन मस्क के हाथ में iPhone 16 Pro काफी चौकाने वाला था क्योंकि मस्क ने पहले Apple और OpenAI की पार्टनरशिप को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि अगर Apple ने अपने सिस्टम में OpenAI को गहराई से शामिल किया, तो वह अपनी कंपनियों में Apple डिवाइसेज को बैन कर देंगे।

iPhone 16 Pro के फीचर

बता दें कि Apple ने अपना  iPhone 16 Pro 2024 में लॉन्च किया था। इस फोन को कंपनी का सबसे एडवांस iPhone माना गया है। इसमें A18 Pro चिपसेट, 120Hz ProMotion डिस्प्ले और बेहतर बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें iOS 18 दिया गया है, जो AI इंटीग्रेशन के साथ आता है। यही AI इंटीग्रेशन भी मस्क की नाराजगी की वजह बना।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ChatGPT feature
Previous Story

ChatGPT से कैसे कलरफुल बनाएं पुरानी फोटो? जानें Step By Step

Apple
Next Story

Samsung ने ट्रंप टैरिफ को दिया स्मार्ट जवाब! भारत बनेगा ‘मेकिंग हब’

Latest from Gadgets

Don't Miss